युवक की हत्या के मामले में एक नामजद व तीन अज्ञात पर केस दर्ज

थाना क्षेत्र के समस्तीपुर कमला स्थान में गुरुवार की शाम गोली मारकर एक युवक की हत्या मामले में थाना में एफआइआर दर्ज कर एक को नामजद और तीन अज्ञात के विरुद्ध कार्रवाई की गई है.

By MANISH KUMAR | May 16, 2025 9:57 PM
an image

साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के समस्तीपुर कमला स्थान में गुरुवार की शाम गोली मारकर एक युवक की हत्या मामले में थाना में एफआइआर दर्ज कर एक को नामजद और तीन अज्ञात के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार ने बताया है कि मामले का मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी तेज कर दी गई है. बताया जाता है कि समस्तीपुर वार्ड 2 निवासी बटोरन महतो के 27 वर्षीय पुत्र कारे लाल उर्फ समरजीत कुमार की गोली मारकर हत्या के बाद पुलिस मामले का उद्भेदन में जुटी है लेकिन अबतक कोई सफलता नहीं मिल पाई है. परिजनों के अनुसार गुरुवार को दोपहर बाद समरजीत कुमार अपने साथी रौशन यादव के साथ मोटरसाईकिल से कमला स्थान की तरफ गया था जहां गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. जिसे पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेगूसराय रेफर कर दिया गया था.इस घटना के बाद उसका साथी रौशन कुमार एवं उसके परिवार के सभी लोग फरार हो गए. इस मामले में रौशन कुमार को मुख्य आरोपी बनाया गया है जबकि गोली लगने के बाद रौशन ही मोटरसाइकिल पर लादकर उसे घर पहुंचाया था जिससे मामला रहस्यमय बन गया है. घटना स्थल पर मौजूद लोगों में चर्चा है कि रौशन कुमार दूध कारोबार करता है और पैसे का लेनदेन को लेकर एक व्यक्ति से विवाद हो जाने पर उस व्यक्ति ने रौशन पर गोली फायरिंग कर दिया जो समरजीत को लग गया और जख्मी हो गया.लेकिन मृतक के परिजन रौशन पर ही हत्या का आरोप लगते हुए मामला दर्ज कराया है.इसलिए पुलिस सभी पहलुओं से इस मामले की जांच कर रही है और रौशन की गिरफ्तारी के बाद ही मामले का उद्भेदन हो सकेगा.ग्रामीणों के अनुसार समरजीत बंगलौर में काम करता था.तीन चार दिन पूर्व ही वह घर आया था और उसकी दोस्ती रौशन के साथ होने के कारण वह उसी के साथ कहीं आता जाता था.समरजीत उसकी पत्नी ने मायके में ही एक पुत्र को जन्म दिया और घटना के दिन तक वह मायके में ही थी और घटना की खबर सुनकर वह 6 माह का पुत्र के साथ ससुराल पहुंची है.लोगों ने बताया कि समरजीत अपने पुत्र का चेहरा तक नहीं देख सका था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version