साइबर सेल की छापेमारी से आधार सेंटर संचालकों में हड़कंप

शुक्रवार को मंझौल बाजार में साइबर सेल अधिकारियों के छापेमारी से आधार कार्ड सेंटर संचालकों में हड़कंप मच गया.

By MANISH KUMAR | May 23, 2025 9:51 PM
an image

चेरियाबरियारपुर. शुक्रवार को मंझौल बाजार में साइबर सेल अधिकारियों के छापेमारी से आधार कार्ड सेंटर संचालकों में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार मंझौल बाजार में दो आधार कार्ड सेंटर पर छापेमारी की गई. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार साइबर सेल के छापा दल में शामिल अधिकारियों ने आधार कार्ड सेंटर संचालक से गहन पूछताछ किया. तत्पश्चात विभिन्न दस्तावेज के साथ साइबर थाना खातोपुर बुलाया गया है. वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि साइबर सेल के अधिकारियों के द्वारा छापेमारी की सूचना है. परंतु अन्य कार्य में व्यस्तता के कारण विस्तृत जानकारी मुझे नहीं है. विदित हो कि बीते दिनों साइबर ठगों के द्वारा मंझौल के दर्जनों बैंक खाता धारकों का रूपया खाता से साइबर ठगों के द्वारा उड़ा लिया गया. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंझौल के सुधो शर्मा एवं उमा देवी के ज्वाइंट खाते से साइबर ठगों ने 55 हजार उड़ा लिए. उक्त बाबत मंझौल पंचायत 01 के चौठैया टोला निवासी सुधो शर्मा एवं उनकी पत्नी उमा देवी के नाम से संचालित ज्वाइंट खाते से ठगों ने लगभग 55 हजार रुपए उड़ाया है. जिससे दोनों पति-पत्नी परेशान हैं. विगत एक सप्ताह से पीड़ित के घर में चुल्हाचौकी बंद है. इनका कहना है कि सालों में इतना रूपया कमाया नहीं जा सकता है. सुधो शर्मा एवं उमा देवी का युको बैंक खाता संख्या 11990110012383 है. जिससे ठगों ने विगत 07 मई से 10 मई तक एक दिन बाद 09 हजार 09 सौ रुपए चार बार निकाला है. वहीं 11 मई को 04 हजार 09 सौ, 13 मई को पुनः 04 हजार 09 सौ रुपए एवं 15 मई को 02 हजार रुपए की साइबर ठगी द्वारा निकासी कर ली गई है. इसी तरह मंझौल के खुटन टोला निवासी मनीषा देवी के खाते से भी राशि की निकासी कर ली गई है. पूछे जाने पर उमा देवी फफक कर रोने लगती है. तथा कहती है कि खून पसीने की गाढ़ी कमाई को ठगों ने उड़ा लिया. अब हम किया करें. हमें कोई मदद और सहयोग करने वाला नहीं है. वहीं साइबर सेल अधिकारियों के छापा के बाद ऐसे लोगों में उम्मीद की कारण जगी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version