नावकोठी. प्रखंड के सभी पंचायत में संकुल स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया.प्रतियोगिता के अंतिम दिन बच्चों ने विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.समसा संकुल में 60 मीटर दौड़ में गुड़िया कुमारी एवं विष्णु कुमार प्रथम आये. 800 मीटर दौड़ में छाया कुमारी, अक्षय कुमार ने बाजी मारी. साइकलिंग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगरस बिशनपुर के बादल कुमार एवं बालिका वर्ग में वर्षा कुमारी ने बाजी मारी.सैदपुर संकुल में बॉल थ्रो में मो खुर्शीद ने जीत दर्ज किया तो 60 मीटर दौड़ में सिफत खातून और सोनू कुमार औव्वल रहे.लॉन्ग जंप में सुमन कुमार तथा अंडर 14 के अंकित कुमार ने जीत दर्ज किया.डफरपुर संकुल में 60 मीटर दौड़ में अस्मिता कुमारी एवं आयुष कुमार.100 मीटर दौड़ में गौरव कुमार एवं संध्या कुमारी. 600 मीटर दौड़ में सबलू कुमार एवं लक्ष्मी कुमारी.800 मीटर दौड़ में अभिषेक कुमार एवं निक्की कुमारी.साइकिलिंग में कन्हैया कुमार ने जीत दर्ज किया.हसनपुर बागर संकुल के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चकमुजफ्फर में अंडर 16 वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मिलन कोशिश,रॉबिंस कुमार, मोहम्मद जुनेद,मोहम्मद रेहान,आलोक कुमार, राजेश कुमार,मोहम्मद साहिल का चयन किया गया. कबड्डी प्रतियोगिता में अंडर 14 खुशी कुमारी,रागिनी कुमारी, सीमा परवीन,आंचल कुमारी, मनीषा कुमारी, संध्या कुमारी ,छोटी कुमारी ,नैना कुमारी और निधि कुमारी तथा अंडर-16 में रचना भारती, देवश्री कुमारी, खुशनाज परवीन,शाहीन परवीन एवं काजल कुमारी आदि का चयन किया गया.रजाकपुर,पहसारा,पहसारा पूर्वी, महेशवारा,नावकोठी सहित संकुल में भी विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित कर सफल प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया.इस अवसर पर मुखिया विजय पासवान,इंजीनियर रंजीत कुमार पमपम, हेडमास्टर इंदु कुमारी,हर्षवर्धन कुमार,प्रिया रंजन कुमार, मंटुन महतो,रणधीर कुमार,सरोज महतो,नीरज कुमार गौतम, संजीत कुमार महतो ,गणेश झा, विभाकर कुमार, राजेश कुमार सहित शारीरिक शिक्षक एवं अन्य शिक्षक मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें