70 KM से 16 KM पर आ जाएगी दूरी
वर्तमान समय में शाम्हो प्रखंड के लोगों को बेगूसराय जिला मुख्यालय जाने के लिए सूर्यगढ़ा, लखीसराय, बड़हिया, हथीदह, राजेंद्र पुल होते हुए लगभग 70 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. इसके लिए लोगों को दो घंटे की यात्रा करनी पड़ती है. पीपा पुल बनने के बाद यह दूरी घटकर मात्र 16 किलोमीटर रह जाएगी.
पटना की दूरी हो जाएगी कम
इसके साथ ही तेघड़ा प्रखंड के लोगों को राजधानी पटना जाने के लिए वर्तमान में 127 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती है, इसके लिए तीन से चार घंटे का समय लगता है. अयोध्या घाट पर पीपा पुल बनने के बाद यह दूरी घटकर लगभग आधा यानी करीब 67 किलोमीटर हो जाएगी, जिससे लोगों को समय और ईंधन दोनों की बचत होगी.
ठीक इसी तरह, बछवाड़ा प्रखंड के लोगों को पटना जाने के लिए लगभग 140 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है, जिसमें चार से पांच घंटे का समय लगता है. झमटिया घाट पर पीपा पुल बनने से यह दूरी घटकर मात्र 60 किलोमीटर रह जाएगी, जिससे यात्रा भी सुगम होगी और लोगों समय भी बचेगा.
दियारा क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे
बेगूसराय के शाम्हो, मटिहानी, तेघड़ा और बछवाड़ा प्रखंड को पटना जिला के बाढ़ प्रखंड से जोड़ने के इस प्रस्ताव से न केवल लोगों को यात्रा के एंगल से लाभ होगा बल्कि क्षेत्र में आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा. दूरी कम होने से दियारा क्षेत्र के लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और व्यापार में भी विस्तार होगा. बेगूसराय डीएम की तरफ से भेजे गए प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद जल्द ही पुलों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.
ALSO READ: Bihar Budget Session: पुलिस पर हमले और हत्या के मुद्दों पर एक बार फिर आमना-सामना, बजट सत्र के 11वें दिन भी हंगामे के आसार