सीओ ने झमटिया गंगा घाट पर हटवाया अतिक्रमण

वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर अंचलाधिकारी ने मंगलवार को मिथिलांचल इलाके के प्रसिद्ध झमटिया धाम गंगा घाट के सीढ़ी पर बनी अवैध दुकान को अतिक्रमण से मुक्त कराया.

By MANISH KUMAR | May 13, 2025 9:49 PM
an image

बछवाड़ा. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर अंचलाधिकारी ने मंगलवार को मिथिलांचल इलाके के प्रसिद्ध झमटिया धाम गंगा घाट के सीढ़ी पर बनी अवैध दुकान को अतिक्रमण से मुक्त कराया. सीढ़ी पर अवैध दुकान मामले को लेकर शिव गंगा समिति के अध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि सीढ़ी पर दुकान रहने के कारण पूर्णिमा व् अमावस्या पर जब श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है तो लोगों को गंगा स्नान के लिए आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. साथ ही दुकान के पीछे छुपकर अज्ञात चोरों द्वारा गंगा स्नान करने के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का समान चोरी करने का कई मामला आ चुका है. सीढ़ी पर दुकान नहीं रहने से श्रद्धालुओं को गंगा स्नान करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगा और न ही किसी श्रद्धालुओं का सामान चोरी होगा. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मांग किया कि झमटिया गंगा घाट पर नये टेक्नोलॉजी का सीसीटीवी कैमरा लगाया जाय. जिससे गंगा घाट पर आने वाले लोगों की गतिविधियों जानकारी प्राप्त होता रहे और विधि व्यवस्था में सुधार हो सके. मामले को लेकर अंचलाधिकारी प्रीतम गौतम ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधि के वरीय पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर झमटिया गंगा घाट पर बने सीढ़ी से अवैध दुकान खाली कराने की शिकायत किया था. जनप्रतिनिधि का कहना था कि सीढ़ी पर कुछ दुकानों अवैध रुप से चलाया जा रहा है जिससे दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी होती है. उन्होंने बताया कि झमटिया धाम गंगा घाट पर बने सीढ़ी पर करीब एक दर्जन से अधिक दुकानदारों का अवैध अतिक्रमण खाली करा दिया गया है. बाबजूद कोई दुकानदार सीढ़ी पर अवैध रूप से दुकान लगाते हैं तो उनके खिलाफ कानुनी कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version