चेरियाबरियारपुर. कोचिंग संचालक के द्वारा एक 14 वर्षीय छात्र की पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार जब छात्र खुद से खड़ा नहीं हो पाया, तो दूसरे छात्र ने उसके परिजनों को सूचना दी. सूचना पर बच्चे के परिजन कोचिंग सेंटर पर पहुंच स्थानीय थाना पुलिस को दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोचिंग सेंटर पर पहुंची. तब तक कोचिंग संचालक फरार हो गया. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार उक्त घटना चेरिया बरियारपुर सदर पंचायत की है. ज़ख्मी छात्र सदर पंचायत वार्ड संख्या 06 नवटोलिया निवासी तरुण चौधरी का पुत्र स्वयं राज बताया जा रहा है तथा कोचिंग का संचालक भी उसी मुहल्ले का नवीन कुमार महतो है. बताया जा रहा है संचालक ने गणित का सवाल छात्र से पूछा था. जिसका जबाब वह नहीं दे सका. तो उन्होंने बेरहमी से लकड़ी की पट्टी से रीढ़ की हड्डी पर प्रहार कर दिया. जिससे वह छात्र वहीं पर ढ़ेर हो गया. और चौड़ी पट्टी की चोट का निशान उसके पीठ पर बन गया. उक्त बाबत थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि जख्मी बच्चे को ईलाज के लिए सीएचसी चेरिया बरियारपुर पहुंचा दिया गया है. पीड़ित से आवेदन लेकर प्राथमिकी अंकित कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें