बेगूसराय. जिला अंतर्गत वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक कुल 1,24,588 आवास की स्वीकृति दी गयी. इनमें 1,23,016 आवास पूरा कर लिया गया है. शेष लंबित आवास को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया गया. यह बातें दिनकर कला भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति बैठक को संबोधित करते हुए राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री संजय सरावगी ने कही. बैठक में बरौनी प्रखंड अंतर्गत अमरपुर पंचायत के शहीद सुजीत कुमार की पत्नी को प्रभारी मंत्री ने 21 लाख रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया गया. इस दौरान पूरा माहौल गमगीन हो गया एवं भारत माता की जय, शहीद सुजीत अमन रहे के नारों से दिनकर भवन गुंज उठा. बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरीराज सिंह ने 1990 से 2005 तक, 2005 से 2014 तक तथा 2014 से 2025 तक कितने आवास की स्वीकृति हुई है, प्रतिवेदन अगली बैठक में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. नल-जल योजना में बीस सूत्री सदस्य द्वारा बताया गया कि बखरी प्रखंड के मोहनपुर पंचायत के अकहा ग्राम में ऑपरेटर द्वारा पानी संचालन बंद कर दिया गया है. पूछने पर बिजली बिल भुगतान नहीं होने की बात कहीं जा रही है, जिस पर प्रभारी मंत्री ने पीएचईडी के पदाधिकारी एवं बिजली विभाग के पदाधिकारी को इस पर अविलंब कार्रवाई करने की बात कही. वहीं कई सदस्यों ने फिल्टर साफ नहीं होने तथा साफ पानी नहीं आने की बात कही.
संबंधित खबर
और खबरें