मटिहानी. मटिहानी प्रखंड क्षेत्र के रामदीरी पंचायत चार रचियाही नया टोला पंचायत कृषि कार्यालय में सोमवार को विकसित कृषि संकल्प अभियान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत वैज्ञानिकों द्वारा किसानों के साथ संवाद स्थापित कर उनके स्थानीय सूक्ष्म जलवायु एवं कृषि पारिस्थितिकी तंत्र का मूल्यांकन करते हुए की गयी. किसान समूहों ने बताया कि क्षेत्र बाढ़ प्रभावित रहता है. जिससे उन्हें अगस्त अंत से पहले खरीफ फसल की कटाई करनी पड़ती है. क्षेत्र के अधिकांश किसान खरीफ में मक्का और रबी में मक्का-गेहूं की खेती करते हैं. किसानों ने लघुकालीन एवं लाभकारी फसलों की मांग की, ताकि सीमित समय में अधिक आमदनी हो सके. मिट्टी की उर्वरता में गिरावट और अत्यधिक रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग पर चिंता व्यक्त की गयी. फॉल आर्मी वॉर्म, फ्यूजेरियम स्टॉक रॉट एवं मक्का की विल्ट रोग की समस्या प्रमुख रही. हाइब्रिड मक्का बीज की कीमत और समय पर उपलब्धता भी एक बड़ी चुनौती रही. वैज्ञानिकों द्वारा सुझाये गये समाधान समेकित पोषक तत्व प्रबंधन एवं समेकित कीट प्रबंधन अपनाने की सलाह दी गयी. जैविक उपायों को बढ़ावा देते हुए बायो कंट्रोल एजेंट बीसीए जैव कल्चर, एफवायएम वर्मी कम्पोस्ट, जीवामृत, नीम आधारित जैविक कीटनाशी के उपयोग पर ज़ोर दिया गया. फसल विविधीकरण हेतु मूंग, अरहर, बरबटी, काउपी, गेंदे का फूल, मूंगफली, तिल, निगर, हाइब्रिड नेपियर घास, पिटोरिया फूल आदि फसलों की अनुशंसा की गयी. स्पेशल्टी मक्का (बेबी कॉर्न) की खेती को बढ़ावा देने की सलाह दी गयी, जो 50 दिनों में तैयार हो जाती है और बाढ़ से पहले अधिक लाभ देती है. वैज्ञानिकों ने किसानों को भरोसा दिलाया कि संस्थान हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा और आवश्यक तकनीकी मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण प्रदान करता रहेगा. मौके पर विष्णुपुर मक्का अनुसंधान केंद्र कर्जनी प्रधान वैज्ञानिक डॉक्टर चिक्प्पा, डॉ चंद्रमोहन, मक्का अनुसंधान केंद्र के तकनीकी सहायक राहुल, मटिहानी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक खुशबू कुमारी, सहायक तकनीकी प्रबंधक दीप भास्कर, शिवम कुमार ,कृषि समन्वयक ललन पंडित, किसान सलाहकार विनोद राय, पूर्व उपमुखिया धर्मेंद्र राय, वार्ड सदस्य राम सज्जन कुमार, किसान ईश्वरधारी राय, मटुकी महतो, अर्जुन यादव, जनार्दन तांती, उर्मिला देवी, सहित सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित थे. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन किसान सलाहकार विनोद राय ने की. वहीं रामदीरी पंचायत एक में एवं मटिहानी पंचायत एक में दुग्ध समिति पर विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें