सिपाही भर्ती परीक्षा में 7605 में 1522 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

जिले के 11 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई.

By MANISH KUMAR | July 30, 2025 10:09 PM
an image

बेगूसराय. जिले के 11 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई. जहां कुल 7605 परीक्षार्थियों में 6083 उपस्थित एवं 1522 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. यह बातें जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने कही. परीक्षा एक पाली में दोपहर 12:00 बजे से 02:00 बजे तक संपन्न हुई. परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी सुबह आठ बजे से ही अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना शुरू कर दिये थे. परीक्षा कदाचारमुक्त संपन्न हो सके, इसको लेकर परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर एडमिट कार्ड एवं गहन जांच करके ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया. परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल, पेजर, ब्लूटूथ आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पूरी तरह से पावंदी थी. सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से किया गया. वहीं जिलास्तरीय पदाधिकारी ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया.

इन केंद्रों पर हुई परीक्षा

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version