मनमानी के खिलाफ बैठक का पार्षदों ने बहिष्कार कर जताया विरोध

गुरुवार को नगर बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी थी. जिस बैठक का आधे से अधिक वार्ड पार्षदों के द्वारा कुछ मुद्दों को लेकर वाक आउट किये जाने के कारण नगर कार्यपालक पदाधिकारी को बैठक स्थगित करना पड़ा.

By MANISH KUMAR | June 5, 2025 10:03 PM
an image

बलिया. गुरुवार को नगर बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी थी. जिस बैठक का आधे से अधिक वार्ड पार्षदों के द्वारा कुछ मुद्दों को लेकर वाक आउट किये जाने के कारण नगर कार्यपालक पदाधिकारी को बैठक स्थगित करना पड़ा. जबकि इस बैठक का आधे से अधिक वार्ड पार्षदों ने विरोध जताते हुये नगर कार्यालय के समीप धरना प्रदर्शन भी किया. धरना पर बैठे वार्ड पार्षद मो जाबेद अख्तर, अविनाश कुमार, मो शहजादुज्जमा उर्फ शैफी, सन्नी कुमार, वीणा कुमारी आदि ने बताया कि नगर परिषद के मुख्य पार्षद मो जमाल उद्दीन एवं उप मुख्य पार्षद स्वीटी देवी के मनमाने रवैये के कारण हमें धरना पर बैठना पडा़. पार्षदों ने बताया कि गुरूवार को नगर वोर्ड की बैक रखी गयी थी. जिस बैठक की चिट्ठी में मुख्य मुद्दों का जिक्र किया गया था. जबकि अन्यान मुद्दा नहीं रहने के कारण ज्यादातर वार्ड पार्षदों ने बैठक से वाक आउट कर धरना पर बैठ गये. वार्ड पार्षदों ने बताया कि अन्यान मुद्दे पर ही वार्ड पार्षद अपने वार्ड की समस्या को रखते हैं. जो मुद्दा इस बार चिट्ठी से गायब था. इस संबंध में मुख्य पार्षद से पूछे जाने पर मुख्य पार्षद के द्वारा अन्यान शब्द चिट्ठी में नहीं लिखना अपना विशेषाधिकार बताकर वार्ड पार्षदों को कोई जबाब देने से मना कर दिया. धरना प्रर्दशन के दौरान वार्ड पार्षदों के द्वारा मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद के खिलाफ नारेबाजी भी की गयी. धरना प्रर्दशन के दौरान वार्ड पार्षद शहजादुज्जमा उर्फ सैफी, आभा देवी, संगीता देवी, अमित कुमार, करण कुमार, सैफ आलम, गौरव कुमार, शबनम खातून, रीना कुमारी, संगीता कुमारी, हदीसा खातून, अनीता देवी, विकास पासवान, मो सैफ आलम, धीरज कुमार, रतन माला देवी, निर्मला देवी, आरती देवी, आभा कुमारी, शाहीन परवीन आदि मौजूद थे. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी डॉ सुजीत कुमार ने बताया कि गुरूवार को नगर वोर्ड की बैठक आयोजित की गयी थी. कुछ मुद्दों को लेकर वार्ड पार्षद द्वारा बैठक से बाहर चले जाने के कारण काॅरम पूरा नहीं हो सका. जिससे बैठक को तत्काल स्थगित कर दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version