शिविर में कोर्ट के कर्मियों व अधिवक्ताओं ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के एडीआर भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त बैनर तले नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.

By MANISH KUMAR | May 28, 2025 9:22 PM
an image

बेगूसराय. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के एडीआर भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त बैनर तले नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऋषिकांत ने किया ने किया. उद्घाटन करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऋषिकांत ने कहा कि आज बेगूसराय जिले के सभी प्रसिद्ध चिकित्सकों ने अपना बहुमूल्य समय देकर स्वास्थ्य जांच शिविर लगाये हैं. मैं उन सभी का स्वागत करता हूं. जिसमें अलग-अलग क्षेत्र के सभी सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर आज यहां स्वास्थ्य जांच करेंगे. स्वास्थ्य जांच सिविल में न्यायालय कर्मी, अधिवक्ता, एवं लिटिगेंट्स का भी स्वास्थ्य जांच होना है. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव न्यायाधीश करुणानिधि प्रसाद आर्या ने कहा कि पिछले तीन-चार दिनों से इस बारे में जिले के आईएमए के अध्यक्ष एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष के साथ बैठक आयोजित की गयी. जिससे आज यह स्वास्थ्य जांच शिवर होना तय हुआ और मैं आशा करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में न्यायालय कर्मी, अधिवक्तागण अपने-अपने स्वास्थ्य का जांच कराकर इस स्वास्थ्य जांच कैंप को सफल बनायेंगे. मौके पर परिवार न्यायालय प्रधान न्यायाधीश गीता गुप्ता,एडीजे राज नारायण निगम, एक्साइज के स्पेशल जज सुनील कुमार चौबे ,एसीजेएम रविंद्र कुमार एसडीजेएम रूबी कुमारी, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजीत कुमार, वकील संघ के अध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह जिला वकील संघ के महासचिव तरकांत झा, वही इस कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ चिकित्सक रेड क्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष डॉ नलिनी रंजन सिंह , जिले के वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शशी भूषण प्रसाद सिंह, आईएमए के महासचिव डॉ पंकज कुमार सिंह, डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राहुल कुमार, एमडी मेडिसिन डॉक्टर मृत्युंजय कुमार, फिजिशियन डॉक्टर दीपक कुमार, कार्डियोलॉजिसट डॉक्टर प्रशांत कश्यप, वरिष्ठ गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर रंजना सिन्हा,सीनियर रेडियोलॉजिस्ट डॉ अशोक कुमार गुप्ता ,किडनी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रूपक कुमार,आई स्पेशलिस्ट डाक्टर ए के प्रसाद, एवं सोनी कुमारी, गायनोलॉजिस्ट डॉक्टर स्मृति किरण डेंटिस्ट गीता कुमारी इमरजेंसी एवं क्रिटिकल केयर से डॉक्टर अल्पना राय सभी ने अपने-अपने क्षेत्र के मरीजों को दिखा उनका निशुल्क जांच किया एवं उन्हें दवाई मुहैया करायी. कार्यक्रम के अंत में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव करुणा निधि प्रसाद आर्य ने उपस्थित सभी चिकित्सकों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि आप लोगों के प्रयास से आज यह स्वास्थ्य जांच सिविल सफल रहा. इसके लिए मैं सभी चिकित्सकों का धन्यवाद करता हूं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version