सिमरी में होगा भाकपा का 20वां बखरी अंचल सम्मेलन

भूमि संघर्ष की कोख से जन्मी सीपीआई का 20वां बखरी अंचल सम्मेलन इस बार सिमरी के धरती पर आयोजित किये जायेंगे.

By MANISH KUMAR | June 14, 2025 9:53 PM
feature

बखरी. भूमि संघर्ष की कोख से जन्मी सीपीआई का 20वां बखरी अंचल सम्मेलन इस बार सिमरी के धरती पर आयोजित किये जायेंगे. उक्त बातें आज भाकपा के सिमरी में अंचल सम्मेलन हेतु गठित स्वागत समिति की बैठक को संबोधित करते हुए सहायक अंचल मंत्री जितेंद्र जीतू ने कही. उन्होंने आगे कहा कि अंचल सम्मेलन यहां के दिग्गज नेता ब्रह्मदेव तांती के नाम पर नामित सिमरी में आगामी 23 जून को होगा. पूर्व में पार्टी द्वारा किये गए जमीन आंदोलन की चर्चा करते हुए जीतू ने कहा कि अधिशेष भूमि का बंटवारा करके यहां के हजारों परिवार को सीपीआई ने खुशहाल बनाया है. वहीं बैठक को संबोधित करते हुए अंचल नेता सुरेश सहनी ने कहा कि सम्मेलन में पूरे अंचल से चयनित कुल दो सौ प्रतिनिधि भाग लेंगे तथा सम्मेलन की शुरुआत विशाल आमसभा से होगी. अंचल कार्यकारणी सदस्य बलराम स्वर्णकार ने कहा कि जगह-जगह यहां के दिवंगत नेताओ के नाम पर गेट का निर्माण किया जायेगा. साथ ही विशेष सजावट के साथ उत्सवी माहौल में सम्मेलन संपन्न कराया जायेगा. कोयला मोहन गांव स्थित विधायक सूर्यकांत पासवान के आवास पर आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि रविवार से कोष संग्रह अभियान की शुरुआत मदनपुर गांव से प्रारंभ किया जायेगा. इस हेतु नंंदलाल तांती, सुरेश महतों, राम जपो महतों, ऋषिकांत, रामकुमार महतों, जगदीश पासवान, बहोर पासवान, रामजतन पासवान सहित ग्यारह लोगों की की कमेटी बनायी गयी. वहीं बैठक की अध्यक्षता बीरबल तांती ने की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version