बिहार में जमीन ब्रोकर की हत्या, अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलियों से किया छलनी

Crime News: बिहार के बेगूसराय में दिनदहाड़े एक शिक्षिका पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान विद्यानंद महतो के रूप में की गई है. जो लैंड ब्रोकर का भी काम करते हैं.

By Abhinandan Pandey | February 11, 2025 1:14 PM
an image

Crime News: बिहार के बेगूसराय में मंगलवार को दिनदहाड़े एक शिक्षिका के पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान विद्यानंद महतो के रूप में की गई है. विद्यानंद जमीन ब्रोकर का भी कम करते हैं. मिली जानकारी के अनुसार, मृतक को चार गोलियां लगी हैं, जिनमें से एक सिर में और तीन छाती पर लगी हैं. स्थानीय लोगों ने जख्मी विद्यानंद को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जा रहे थे तब तक रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

पत्नी के लिए छुट्टी का आवेदन देने जा रहे थे स्कूल

बता दें कि विद्यानंद महतो अपनी पत्नी के लिए छुट्टी का आवेदन लेकर स्कूल जा रहे थे. जब नागदह सेवा सदन के समीप बाइक सवार पहुंचे. उसके बाद बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. पुलिस ने बताया कि विद्यानंद महतो की हत्या के पीछे जमीन विवाद का मामला हो सकता है. मामले की जांच की जा रही है.

Also Read: ‘जहां मिलेंगे बाबू सोना, तोड़ देंगे कोना कोना…’ पटना में अश्लीलता फैलाने वाले कपल्स को हिन्दू सेना की हिदायत

स्थानीय लोगों ने बताया जमीन विवाद में हुई हत्या

स्थानीय लोगों ने बताया कि जिले के बाघी बहियार में 32 कट्ठे प्लॉट की एक जमीन है. जमीन जो दिया था वो विद्यानंद महतो को देखरेख में दिया था. उसी जमीन का दूसरे ने अपने को हिस्सेदार बताते हुए जमीन की बिक्री शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार उस जमीन पर कई जमीन ब्रोकर की नजर थी. दूसरा जमीन ब्रोकर नहीं चाह रहा था कि अकेले विद्यानंद महतो की जमीन की बिक्री करे.

मिली जानकारी के अनुसार, एक जमीन ब्रोकर ने नागदह के एक कुख्यात को सुपारी दे दी. उसके बाद जैसे ही विद्यानंद अपने घर से स्कूल से चला था कि नागदह सड़क पर दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने उसे गोलियों से भून दिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version