बरौनी. श्रावणी मेले की पहली सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए बड़ी संख्या में कांवरिया बरौनी स्टेशन पहुंचे. स्टेशन परिसर में श्रद्धालुओं और यात्रियों की भारी भीड़ देखी गयी. सावन के मद्देनजर रेलवे विभाग ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दर्जनों सावन स्पेशल ट्रेनें चलायी हैं. बरौनी स्टेशन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर लोकेश साव के नेतृत्व में सुरक्षा और व्यवस्था की पूरी तैयारी की गयी है. टिकट काउंटर से लेकर प्लेटफाॅर्म तक यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. ट्रेन के आगमन और प्रस्थान की नियमित उद्घोषणा की जा रही है. रेल विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि ट्रेन के प्लेटफार्म नंबर की घोषणा के बाद उसमें कोई बदलाव नहीं किया जायेगा. साथ ही यात्रियों को केवल फुट ओवर ब्रिज का उपयोग कर प्लेटफार्म बदलने की सलाह दी गयी है. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि स्टेशन परिसर, रेलवे ट्रैक और स्पेशल ट्रेनों में सुरक्षा, कानून व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण को प्राथमिकता दी जा रही है. यात्रियों और उनके सामान की सुरक्षा श्रावण माह में हमारी पहली जिम्मेदारी है.
संबंधित खबर
और खबरें