Bihar: पांच बच्चों की मां और डाटा ऑपरेटर की चोरी-छुपे मोहब्बत उजागर, गांव वालों ने शादी के बाद निकाला फरमान

Bihar: बिहार के बेगूसराय जिले के सुजा गांव में प्रेम कहानी ने हंगामे का रूप ले लिया. ग्रामीणों ने पांच बच्चों की मां और डाटा ऑपरेटर को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, फिर पंचायत के फरमान पर शादी करवा दी और गांव छोड़ने का आदेश सुना दिया.

By Anshuman Parashar | April 23, 2025 1:28 PM
feature

Bihar: बिहार के बेगूसराय जिले के सुजा गांव में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने ग्रामीण समाज की परंपराओं और आधुनिक रिश्तों के बीच टकराव को एक बार फिर उजागर कर दिया. एक पांच बच्चों की मां और एक डाटा ऑपरेटर को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद जो कुछ हुआ, वो अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है.

पिटाई, पंचायत और जबरन विवाह

घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने डाटा ऑपरेटर की पहले जमकर पिटाई की, फिर पूरे मामले को पंचायत के हवाले कर दिया. पंचायत ने तुरंत बैठक बुलाई और दोनों को विवाह के बंधन में बांधने का फरमान सुना दिया. वायरल हो रहे वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि ग्रामीणों की मौजूदगी में युवक ने महिला की मांग में सिंदूर भरा, और दोनों की शादी संपन्न हुई.

शादी के बाद गांव छोड़ने का फरमान

पंचायत ने शादी के साथ-साथ एक और कड़ा फैसला सुनाया दोनों को गांव छोड़कर जाना होगा. पंचायत ने इसे सामाजिक मर्यादा का मामला बताया और कहा कि गांव की परंपराएं टूटने नहीं दी जाएंगी. वीडियो में लोगों की भीड़, शादी की रस्में और पंचायत की सख्ती साफ नजर आती है.

प्रेम संबंध का खुलासा और स्वीकारोक्ति

युवक विकास, जो साहेबपुर कमाल प्रखंड में डाटा ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है, ने स्वीकार किया कि महिला से उसका प्रेम संबंध पिछले एक साल से चल रहा था. महिला ने भी बताया कि वह अपने पांच बच्चों के साथ अब विकास के साथ रहना चाहती है. विकास ने कहा कि वह महिला से शादी करके नया जीवन शुरू करना चाहता है, हालांकि यह शादी ग्रामीणों के दबाव में हुई है.

ये भी पढ़े: बिहार में 58 किलो चांदी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, गाड़ी के नीचे बने तहखाने का ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस जांच में जुटी, सवाल कई

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया. उसके शरीर पर चोट के निशान मिले हैं जो ग्रामीणों की पिटाई के प्रमाण हैं. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि विवाह दोनों की सहमति से या पंचायत के दबाव में हुआ है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version