खेत में रखे गोबर के ढेर से युवक का शव बरामद, फैली सनसनी

बेगूसराय. जिले के मंझौल में शुक्रवार की संध्या लगभग साढ़े पांच बजे पबड़ा पंचायत स्थित एक खेत में रखे गोबर के ढेर से युवक का शव बरामदगी के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई. जानकारी के अनुसार उक्त शव मंझौल थाना क्षेत्र अंतर्गत कुक्कुट पालन केन्द्र के बगल से पबड़ा जाने वाली सड़क के संस्कृत […]

By Bipin Kumar Mishra | May 3, 2024 8:26 PM

बेगूसराय. जिले के मंझौल में शुक्रवार की संध्या लगभग साढ़े पांच बजे पबड़ा पंचायत स्थित एक खेत में रखे गोबर के ढेर से युवक का शव बरामदगी के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई. जानकारी के अनुसार उक्त शव मंझौल थाना क्षेत्र अंतर्गत कुक्कुट पालन केन्द्र के बगल से पबड़ा जाने वाली सड़क के संस्कृत पब्लिक स्कूल के पास एक खेत में रखे गुआ के ढेर से बरामद किया गया है. मृतक का चेहरा कुचला हुआ है. वहीं शव की पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशवारा पंचायत वार्ड 15 वभनगामा गांव निवासी हरेराम सिंह के लगभग 13 वर्षीय पुत्र दीवांशु कुमार उर्फ भुल्ला के रूप में हुई है. गोबर के ढेर से शव मिलने की खबर जंगल के आग की तरह फैल गई. तथा देखते ही देखते शव को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. शव मिलने की सूचना पर मंझौल थाना के एएसआई विशंभर सिंह एवं चेरियाबरियारपुर थाना अध्यक्ष विवेक भारती ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया. इस दौरान खेत में कुछ स्थानों पर ब्लड के निशान साफ़ तौर पर देखा गया. शव के नजदीक ब्लड स्पॉट के पास मिट्टी का ढ़ेला रखा हुआ था. लोगों के अनुसार गुरुवार की रात में मुर्गी फार्म से पबड़ा गांव जाने वाली सड़क से लगभग 100 मीटर पश्चिम दिशा में एक गेहूं के कटे हुए खेत में युवक की हत्या कर शव को खेत में रखे हुए गोबर के कंपोस्ट में छिपा दिया गया. शव से दुर्गंध आ रही थी. परिजनों के पहुंचने के बाद शव की शिनाख्त हो पाई. परिजनों के अनुसार कल शाम के 8 बजे वह घर से निकला था. पुनः वापस लौटकर नहीं आया. मृतक का मोबाइल भी गायब पाया गया. वहीं परिजनों के विलाप से घटनास्थल पर मातमी सन्नाटा पसरा गया. इस बीच घटना की सूचना पर मंझौल एसडीपीओ नवीन कुमार तथा बखरी एसडीपीओ कुंदन कुमार, मंझौल थाना अध्यक्ष रिशा कुमारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के जवान घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए. समाचार प्रेषण तक पुलिस पोस्टमार्टम में भेजने हेतु कागजी प्रक्रिया में जुटी हुई थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version