नावकोठी. प्रखंड के इ किसान भवन में नावकोठी पंचायत के चतुर्दिक विकास के लिए ग्रामीणों, बुद्धिजीवियों, अभिभावकों की बैठक गुरूवार को आयोजित की गयी. गहन विचार-विमर्श के उपरांत नावकोठी में डिग्री काॅलेज के निर्माण के लिए पावर हाउस स्थित हाई स्कूल नावकोठी की लगभग ढाई बीघा जोत की जमीन को डिग्री कालेज हेतु सर्वसम्मति से चिन्हित किया गया है. प्रभारी प्रधानाध्यापक गणेश झा ने स्वीकृति प्रदान करते हुए बैठक में मौजूद सीओ सूरज कुमार से अनुशंसा कर अग्रसारित करने का आग्रह किया. बूढी गंडक नदी स्थित माता काली मंदिर को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने का निर्णय लिया गया.नावकोठी बाजार सहित सभी गली मोहल्ले में अतिक्रमित सड़कों को खाली कराये जाने का फैसला लिया गया है. अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए बैठक में मौजूद सीओ ने जल्द एक्शन लेने की बात कही है. पंचायत के सभी डीलर को अपने कार्य संस्कृति में सुधार लाने और वितरण में सरकारी मापदंड का अनुपालन करने का निर्देश दिया. उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की बात हुई. इसके अलावे कब्रिस्तान, कर्बला विवाद को सुलझाने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी के नेतृत्व में मापी कराने सहित पशु अस्पताल निर्माण, नव को ठीक काली मंदिर को पर्यटन स्थल बनाने व्यापार मंडल और अपेक्स गोदाम मिडिल स्कूल और कन्या मिडिल स्कूल में सबमर्सिबल करने जैसे मुद्दों पर भी गंभीरता से विचार विमर्श किया गया.बैठक की अध्यक्षता मुखिया राष्ट्रपति कुमार ने की. बैठक में सीओ नावकोठी, प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के सभी, जिला परिषद प्रतिनिधि डॉ राजेन्द्र शर्मा, रामस्वरूप साह, पैक्स अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, विश्वनाथ सिंह, अजय सिंह, विभाकर कुमार, टुन्नी सिंह, कुमोद सिंह सभी वार्ड सदस्य सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें