बेगूसराय को प्रमंडल बनाने के लिए गांवों में जनजागरण अभियान चलाने का लिया निर्णय

जिला स्वयंसेवी महासंघ की जिला स्तरीय बैठक स्टेशन रोड स्थित इतिहास होटल में महासंघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

By MANISH KUMAR | June 12, 2025 9:58 PM
an image

बेगूसराय. जिला स्वयंसेवी महासंघ की जिला स्तरीय बैठक स्टेशन रोड स्थित इतिहास होटल में महासंघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिलीप कुमार सिन्हा ने कहा कि हम सब मिलकर के बेगूसराय के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निर्माण किये हैं, आगे भी करेंगे. बेगूसराय को प्रमंडल बनाने के लिए गांव गांव तक जायेंगे, वहां सेवा के साथ जन जागरण भी करेंगे. बैठक में सैकड़ो की संख्या में स्वयंसेवी संस्थाएं ने बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिये. साथ ही एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया. जिला के सभी स्वयंसेवी संस्थाओं को अधिकार से लैस किया जायेगा .बेगूसराय में प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला स्तरीय संस्थाओं का जल्द कमेटी गठित जिला महासंघ विस्तार किया जायेगा तथा समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा देकर विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जायेगा. बैठक में उपाध्यक्ष रामानंद सिंह ने कहा कि बेगूसराय में एम्स का निर्माण होना चाहिये और इसके लिए हम लोग एक जुट होकर करके जनता और प्रशासन से मिलकर का सरकार तक अपनी बात पहुंच जायेंगे. वरिष्ठ खिलाड़ी समीर शेखर ने कहा कि हम लोग अपने नेतृत्व में पर दिलीप कुमार सिन्हा पर पूर्ण विश्वास रखते हैं उनकी उपलब्धि के साथ आज हम लोग गौरवान्वित हैं. डॉ पूजन सिंह ने कहा कि जिला स्वयंसेवी महासंघ के नेतृत्व में जिला में अनेक काम हुए हैं. मौके पर रामबाबू सिंह, पुष्पेंद्र कुमार उर्फ टोनी, रंगकर्मी अभिजित कुमार उर्फ मुन्ना, रंगकर्मी चंदन कुमार सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी लालमोहन झा, समाजसेवी मंजेश कुमार, पूर्व पार्षद प्रकाश कुमार सिन्हा आदि ने संबोधित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version