बेगूसराय. बिहार में बढते अपराध व साहेबपुरकमाल थाना अंतर्गत संदलपुर में राकेश कुमार उर्फ विकास साह का अपहरण एवं हत्या के विरोध में हत्यारे की गिरफ्तारी व विभिन्न छह सूत्री मांगों को लेकर जिला तैलिक साहू सभा के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने समाहरणालय गेट पर धरना प्रदर्शन किया.एक दिवसीय धरने पर मृतक के परिजन पिता इंद्रदेव साह, मां पूनम कुमारी, भाई विवेक कुमार,बहन कंचन कुमारी चाचा बबलू साह व मामा मुन्ना साह भी शामिल हुए. धरना की अध्यक्षता जिला तैलिक साहू सभा के जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार कर रहे थे.धरना सभा में राजद के मोरवा विधायक सह बिहार तैलिक साहू सभा के प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू व प्रदेश उपाध्यक्ष रामचरित्र साहू भी शामिल हुए. धरना सभा को संबोधित करते हुए रणविजय साहू ने कहा कि पुलिस प्रशासन यदि सक्रियता दिखाई होती तो अपहरण की सूचना के आधे घंटे के अंदर अपराधी को धर-दबोचा जा सकता था तब राकेश उर्फ विकास साह की हत्या अपराधी नहीं कर पाते. उन्होंने कहा कि अपराधी की कोई जाति नहीं होती. उन्होंने कहा कि तैली साहू, बनिया व व्यवसायियों को एकताबद्ध हो कर अपराध के खिलाफ खड़ा होना होगा. बिहार में सबसे शोषित वर्ग इसी समाज के लोग हैं और आए दिन इनपर अपराधिक हमले बढ़ रहें हैं. उन्होंने कहा कि माॅनसून सत्र में अभी विलंब है.इस बीच हम डेलिगेट के साथ डीजीपी से मिलकर सारी बातों को रखेंगे और न्याय की मांग करेंगे. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष रामचरित्र साहू के नेतृत्व में डेलीगेट ने प्रभारी डीएम को मांग पत्र सौंपा. तैलिक साहू सभा के वक्ताओं ने बताया कि 24 मई को संध्या 7 बजे राकेश कुमार उर्फ विकास साह का अपहरण घर के कुछ दूरी से डब्लू यादव एवं उनके गांव के 10-12 लोगों के द्वारा कर लिया गया. इसकी सूचना साहेबपुर कमाल थाना को अविलम्ब दी गयी.पुलिस द्वारा लगातार छापामारी के पश्चात दिनांक 29 मई को मुंगेर पुलिस के द्वारा राकेश कुमार का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया. न्यायालय के आदेशानुसार अभियुक्त के घर की कुर्की जब्ती भी की गयी, जो सिर्फ खानापूरी की गयी. परिवार के लोगों में पुरा दहशत का माहौल है. लोग घर से बाहर नहीं निकलते हैं चूकि मुख्य अपराधी गांव का ही है, अभी तक सिर्फ अपराधी की गिरफ़्तारी हुई है, बांकी मुख्य आरोपी सहित सभी फरार है. घटना का 10 दिन हो रहा है, लेकिन पुलिस मौन है, सभी अभियुक्तो की गिरफ़्तारी होने तक सभी समाज एवं संगठन के लोगों द्वारा घटना के विरुद्ध आवाज उठती रहेगी. धरना सभा को संबोधित करते वक्ताओं ने मुख्य अभियुक्त की अविलम्ब गिरफ्तार करने, पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा देने, घटना का स्पीडी ट्राइल कर अभियुक्तो को फांसी की सजा देने, दहशत में रह रहे मृतक के परिवार को पुलिस सुरक्षा प्रदान करने, सरकार के द्वारा प्रदत्त योजनाओ के तहत मृतक परिवार को सभी लाभ देने तथा मुख्यमंत्री से विशेष अनुदान दिलाने की मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद किया. इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष महेंद्र शाह,संरक्षक अधिवक्ता कृष्ण कुमार गुप्ता, जिला महामंत्री उपेंद्र शाह, महिला जिला अध्यक्ष नूतन देवी, उपाध्यक्ष राम साह, पप्पू कुमार, युवा अध्यक्ष सत्यम प्रकाश, आप नेता शिवदयाल, प्रखंड अध्यक्ष अयोध्या शाह, संगठन मंत्री अशोक शाह, जिला कमेटी सदस्य ललित किशोर, वैश्य जागरण मंच के डॉ राजकुमार आजाद आदि ने धरना सभा को संबोधित किया.
संबंधित खबर
और खबरें