नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सुनने के लिए उमड़े श्रद्धालु

फुलमलिक पंचायत के खरहट मां काली मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का पांचवा दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

By MANISH KUMAR | August 1, 2025 9:42 PM
an image

साहेबपुरकमाल. फुलमलिक पंचायत के खरहट मां काली मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का पांचवा दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. कथावाचिका राधा किशोरी द्वारा प्रस्तुत की गयी. भजन में राधा कृष्ण राधे श्याम का माहौल गूंज उठा. संगीतमयी कथा के दौरान कथावाचिका ने कहा कि भागवत कथा श्रवण मात्र से ही मनुष्य भगवान की शरण में पहुंचता है. भगवान की कथा दर्शन हर किसी को नहीं प्राप्त होती है, जो आस्था और भक्ति भाव से कथा श्रवण करता है उसे ही भगवान की असीम कृपा का लाभ प्राप्त होता है. कथावाचिका ने कहा कि मनुष्य संसार में आकर मोह माया के चक्कर में पड़ जाता है और भक्ति भजन से दूर रहता है. जिससे दुख और पीड़ा उसके जीवन को कष्टकारी बना देता है, इसलिए मनुष्य को समय निकालकर श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करना चाहिये. उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ साथ अच्छी संस्कार दें वरना पढ़ लिखकर भी वह समाज और परिवार के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करेगा. कलयुग में भगवान साक्षात श्रीहरि का रूप है. पावन हृदय से इसका स्मरण मात्र करने पर करोड़ पुण्यों का फल प्राप्त हो जाता है. इस कथा को सुनने के लिए देवी देवता भी तरसते हैं और दुर्लभ मानव प्राणी को ही इस कथा का श्रवण लाभ प्राप्त होता है. कहा कि दान पुण्य करने से धन कभी नही घटता है. इसलिए जरूरतमंदों को मदद करने से कभी संकोच नहीं करना चाहिए. जीवन में प्रभु के प्रति भक्ति और प्रेम का भाव रखने वाले कभी दुखी नहीं होते हैं. मनुष्य को हमेशा सत्य और ईमानदारी का परिचय देना चाहिए. मौके पर बबलू यादव, श्याम दास यादव, अवधेश पेंटर, जयजय राम यादव, रमाकांत यादव, प्रो सुबोध प्रसाद यादव, नन्ददेव कुमार, अजय साह, सुधीर प्रसाद गुप्ता, हरेराम यादव, पंडित मुकेश मिश्रा व भागवत परिवार के सदस्य गण उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version