बाबा हरिगिरिधाम में जलाभिषेक करने के लिए उमड़ेंगे श्रद्धालु

सावन की दूसरी सोमवारी के भीड़ को देखते हुए बखरी एसडीओ सन्नी कुमार सौरभ ने बाबा हरिगिरिधाम का निरिक्षण रविवार देर शाम किया.

By MANISH KUMAR | July 20, 2025 9:48 PM
feature

गढ़पुरा. सावन की दूसरी सोमवारी के भीड़ को देखते हुए बखरी एसडीओ सन्नी कुमार सौरभ ने बाबा हरिगिरिधाम का निरिक्षण रविवार देर शाम किया. इस दौरान उन्होंने धाम परिसर में लगाये गये आस्थाई दुकान को चिन्हित लाइन की भीतर लगाने का निर्देश दिया. वहीं बाबा के मंदिर पर प्लास्टिक का कालीम बिछाने का निर्देश संवेदक को दिया. इसके अलावे रास्ते को अवरुद्ध कर दूकान लगाने बाले दूकानदारों को वहां से हटाने का निर्देश दिया. इसके अलावा जहां बेरी कटिंग कमजोर दिखा या मंदिर परिसर स्थित बाबा के मंदिर पर अतिरिक्त बैरिकेटिंग करने का निर्देश एसडीओ के द्वारा दिया गया. बढ़िया की तरफ से आने वाले रास्ते को शिवगंगा के निकट पूरी तरह से बंद करने का निर्देश दिया गया. वहां से किसी भी वहां का निकलना वर्जित रहेगा. इसके अलावा विद्युत व्यवस्था का जायजा एसडीओ के द्वारा लिया गया. इधर सभी दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि विद्युत आपूर्ति के दौरान अगर किसी भी तरह की परेशानी होती है तो वे खुद से उसे दुरुस्त करने का प्रयास नहीं करेंगे इसके लिए बिजली विभाग के द्वारा मिस्त्री एवं मानव बल को तैनात किया गया है उसी के माध्यम से बिजली दुरुस्त करना होगा अन्यथा किसी भी तरह के हादसा होने पर धाम समिति जिम्मेदार नहीं होगा. वहीं शौचालय स्नानागर का भी जायजा अधिकारियों के द्वारा लिया गया. इधर धाम समिति के सदस्यों को एक अलग से व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया जिसमें प्रखंड भर के युवाओं को जोड़ने की बात बताई गई. उन्होंने बताया कि यह व्हाट्सएप ग्रुप एक स्वतंत्र प्लेटफार्म रहेगा जिसके माध्यम से सभी युवा अपना मंतव्य या फिर सुझाव दे सकेंगे.

शिवभक्तों की सुरक्षा में रहेंगे वोलेंटियर

पीएचसी ने लगाया स्वास्थ्य शिविर

बाबा हरिगिरिधाम में आने वाले शिव भक्त श्रद्धालुओं के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़पुरा के द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है. शिविर में मौजूद बीसीएम सुमन कुमार ने बताया कि सिमरिया से पैदल चलने के दौरान कई बार श्रद्धालु घायल हो जाते हैं या फिर उन्हें कई तरह की परेशानी होती है. इसी को देखते हुए यहां स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है. शिविर में आने वाले काँवरियों के लिए प्राथमिक उपचार की व्यवस्था रहती है अधिक गंभीर स्थिति होने की स्थिति में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़पुरा एंबुलेंस के सहारे भेजा जाता है इसके लिए स्वास्थ्य केंद्र पर बकायदा एएनएम एवं डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version