गढ़पुरा. सावन की दूसरी सोमवारी के भीड़ को देखते हुए बखरी एसडीओ सन्नी कुमार सौरभ ने बाबा हरिगिरिधाम का निरिक्षण रविवार देर शाम किया. इस दौरान उन्होंने धाम परिसर में लगाये गये आस्थाई दुकान को चिन्हित लाइन की भीतर लगाने का निर्देश दिया. वहीं बाबा के मंदिर पर प्लास्टिक का कालीम बिछाने का निर्देश संवेदक को दिया. इसके अलावे रास्ते को अवरुद्ध कर दूकान लगाने बाले दूकानदारों को वहां से हटाने का निर्देश दिया. इसके अलावा जहां बेरी कटिंग कमजोर दिखा या मंदिर परिसर स्थित बाबा के मंदिर पर अतिरिक्त बैरिकेटिंग करने का निर्देश एसडीओ के द्वारा दिया गया. बढ़िया की तरफ से आने वाले रास्ते को शिवगंगा के निकट पूरी तरह से बंद करने का निर्देश दिया गया. वहां से किसी भी वहां का निकलना वर्जित रहेगा. इसके अलावा विद्युत व्यवस्था का जायजा एसडीओ के द्वारा लिया गया. इधर सभी दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि विद्युत आपूर्ति के दौरान अगर किसी भी तरह की परेशानी होती है तो वे खुद से उसे दुरुस्त करने का प्रयास नहीं करेंगे इसके लिए बिजली विभाग के द्वारा मिस्त्री एवं मानव बल को तैनात किया गया है उसी के माध्यम से बिजली दुरुस्त करना होगा अन्यथा किसी भी तरह के हादसा होने पर धाम समिति जिम्मेदार नहीं होगा. वहीं शौचालय स्नानागर का भी जायजा अधिकारियों के द्वारा लिया गया. इधर धाम समिति के सदस्यों को एक अलग से व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया जिसमें प्रखंड भर के युवाओं को जोड़ने की बात बताई गई. उन्होंने बताया कि यह व्हाट्सएप ग्रुप एक स्वतंत्र प्लेटफार्म रहेगा जिसके माध्यम से सभी युवा अपना मंतव्य या फिर सुझाव दे सकेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें