आपदा विभाग के अधिकारियों ने बैठक कर की समीक्षा

समाहरणालय स्थिल कारगिल विजय भवन में आपदा विभाग की समीक्षा बैठक राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नई दिल्ली से आये प्रतिनिधि द्वारा किया गया.

By MANISH KUMAR | August 5, 2025 10:04 PM
an image

बेगूसराय. समाहरणालय स्थिल कारगिल विजय भवन में आपदा विभाग की समीक्षा बैठक राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नई दिल्ली से आये प्रतिनिधि द्वारा किया गया. इस मौके पर लेफ्टिनेंट कर्नल संजीव कुमार शाही, जॉइंट एडवाइजर विवेक जायसवाल एवं अनुज तिवारी एवं बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पटना से डॉ जीवन कुमार, वरीय सलाहकार मौजूद थे. बैठक में दिल्ली से आये पदाधिकारियों ने आपदा प्रबंधन से संबंधित योजनाओं, मानक संचालन प्रक्रिया तथा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकार के द्वारा तैयार की गयी. मागदर्शिकाओं के बारे में सभी संबंधित पदाधिकारियों को जानकारी दी. उन्होंने जिला द्वारा विभिन्न आपदाओं को न्यूनक रने के लिये किये जा रहे तैयारियों की भी समीक्षा की तथा उपस्थित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इस मौके पर अपर समाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन शाखा समेत संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version