Saran News : गढ़पुरा में हरिगिरिधाम की नयी समिति के गठन पर ग्रामीणों ने जतायी नाराजगी

श्रावणी मेले की सफलता के बाद बाबा हरिगिरिधाम गढ़पुरा में धाम समिति की बैठक सोमवार शाम को बुलायी गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 17, 2025 9:58 PM
feature

गढ़पुरा. श्रावणी मेले की सफलता के बाद बाबा हरिगिरिधाम गढ़पुरा में धाम समिति की बैठक सोमवार शाम को बुलायी गयी. इस बैठक में कुछ चुनिंदा लोगों को बैठाकर नयी कमेटी का गठन किया गया, जिसे ग्रामीण न्यायसंगत नहीं मान रहे हैं. जानकारी के अनुसार, गढ़पुरा पंचायत की मुखिया इंदु देवी को पदेन अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, करीब पच्चीस वर्षों से समिति के सचिव पद पर रहे लक्ष्मी नारायण मिश्र को पुनः सचिव चुना गया है. मोती पासवान को उपाध्यक्ष और दिलीप ठाकुर को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. पुरानी कार्यकारिणी के अभय कुमार सिंह, असर्फी शर्मा और राजकुमार दास के अलावा छह नए सदस्य भी कमेटी में शामिल किए गए हैं. इनमें दिलीप शर्मा, बिमला देवी, अशोक सहनी, राम प्रकाश यादव उर्फ टीपू यादव, कृष्णनंदन चौधरी उर्फ बोतल चौधरी और शिव नारायण झा शामिल हैं. इस तरह चुपके-चुपके कमेटी गठन होने से लोगों में नाराजगी शुरू हो गयी है. ग्रामीण अरुण कुमार सिंह ने कहा कि लक्ष्मी नारायण मिश्र शिक्षक होने के साथ पैक्स अध्यक्ष भी हैं और हरिगिरिधाम के सचिव भी हैं. उनका आरोप है कि धार्मिक कार्यों में भाग लेने के लिए वह कई बार बिना छुट्टी लिए स्कूल से अनुपस्थित रहते हैं, जिससे पठन-पाठन प्रभावित होता है. कुम्हारसों पंचायत के मुखिया सौरभ कुमार, विकास कुमार, सोनमा के पंकज कुमार, कुम्हारसों पैक्स अध्यक्ष आभाष झा और एमएलसी प्रतिनिधि आशीष कुमार ने कहा कि कुछ लोगों ने हरिगिरिधाम को संकुचित कर दिया है. बता दें कि जिलाधिकारी की पहल पर हरिगिरिधाम के विकास के लिए एक करोड़ 86 लाख रुपये की राशि स्वीकृत हुई है. इसके साथ ही बकरी एसडीओ को अध्यक्ष बनाने का पत्र न्यास बोर्ड को भेजा गया है. जिलाधिकारी हरिगिरिधाम के विकास को लेकर पूरी तरह सजग हैं. इसके बावजूद कुछ लोगों ने गलत नियत से पुरानी कमेटी में बदलाव कर नई कमेटी बनायी है. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से पारदर्शिता बनाये रखते हुए कमेटी गठन की मांग की है, ताकि विवाद खत्म हो सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version