सिविल कोर्ट की जमीन पर अतिक्रमण देखकर भड़क गये जिला जज, लगायी फटकार

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऋषिकांत एवं डीएलएसए के सचिव करुणानिधि आर्या ने पूरे टीम के साथ सिविल कोर्ट की जमीन का औचक निरीक्षण किया.

By MANISH KUMAR | June 4, 2025 10:14 PM
an image

बेगूसराय. जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऋषिकांत एवं डीएलएसए के सचिव करुणानिधि आर्या ने पूरे टीम के साथ सिविल कोर्ट की जमीन का औचक निरीक्षण किया. जिला जज के साथ कोर्ट के नाजिर एवं कोर्ट मैनेजर समेत न्यायालय कर्मी उपस्थित थे. जिला जज सिविल कोर्ट की जमीन पर अतिक्रमण को देखकर भड़क गये और नाजिर तथा कोर्ट मैनेजर से पूछा ये सब क्या हो रहा है ये लोग कैसे आ गये और अवैध रूप से रह रहे दुकानदारों को भी फटकार लगायी. जिला जज ने कहा कि अगर कोई आपके घर में कोई आदमी घुस जाएगा तो आप उसे लाठी से भगा देंगे. जिला जज ने कहा कि जब नगर निगम के द्वारा यहां अवैध रूप से रह रहे दुकानदारों को हटा दिया गया, तो ये लोग दोबारा कैसे इस परिसर में आकर रह रहे हैं. जिला जज के सख्त रुख को देख कर अवैध रूप से रह रहे दुकानदारों में काफी हड़कंप मच गया है. जिला जज ने इस कोर्ट परिसर को घेराबंदी करने का आदेश दिया है. आपको बता दें कि इस कोर्ट परिसर को कुछ महीने पूर्व ही नगर निगम के द्वारा अवैध रूप से रह रहे दुकानदारों के दुकान को हटाया गया था मगर कुछ दिन के बाद ही दोबारा से अवैध रूप से रहे दुकानदार यहां आ गये. आपको बता दें कि इस कोर्ट परिसर में कुछ दुकानदार को लाइसेंस दिया गया है मगर 90 प्रतिशत दुकानदार अवैध रूप से यहां कारोबार कर रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि जिला जज के द्वारा इस अवैध रूप से रह रहे दुकानदारों पर किस तरह की कार्रवाई की जाती है. इधर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निरीक्षण के बाद अतिक्रमणकारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है. पूरे दिन न्यायालय परिसर में इसकी चर्चाएं जोर-शोर से होती रही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version