विधानसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारी शुरू, 295 मतदान केंद्रों को 31 सेक्टरों में किया गया विभाजित

आगामी विधानसभा आम चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियों की शुरुआत हो चुकी है. इसी सिलसिले में सोमवार को अनुमंडल सभागार में एसडीएम सह निर्वाचक निबंधन अधिकारी सन्नी कुमार सौरभ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी.

By AMLESH PRASAD | May 26, 2025 9:34 PM
an image

बेगूसरायबखरी. आगामी विधानसभा आम चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियों की शुरुआत हो चुकी है. इसी सिलसिले में सोमवार को अनुमंडल सभागार में एसडीएम सह निर्वाचक निबंधन अधिकारी सन्नी कुमार सौरभ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सभी सेक्टर अधिकारी एवं बीएलओ सुपरवाइजर उपस्थित थे. जिसमें निर्वाचन से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी. एसडीएम ने बताया चुनाव को लेकर विधानसभा क्षेत्र के कुल 295 मतदान केंद्रों को 31 सेक्टरों में विभाजित किया गया है. प्रत्येक सेक्टर की निगरानी के लिए एक-एक सेक्टर अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इन सेक्टर अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण कर बिजली, पानी, शौचालय, रैंप एवं सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं की स्थिति का मूल्यांकन करते हुए एक सप्ताह के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करना होगा. इस दौरान जहां कहीं आवश्यक सुविधाओं का अभाव पाया जायेगा. वहां प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करना भी उनका दायित्व होगा. इसके साथ ही, वे अपने क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों व आम जनता के साथ बैठक कर एवं स्थानीय थाना से जानकारी प्राप्त कर यह पता लगाएंगे कि कौन-कौन व्यक्ति धनबल या बाहुबल के माध्यम से चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं तथा इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. एसडीएम ने बताया कि चुनाव की तैयारियों को और प्रभावी बनाने के लिए विधानसभा क्षेत्र में 31 बीएलओ सुपरवाइजर भी नियुक्त किये गये हैं. इन सुपरवाइजरों को अपने-अपने क्षेत्र के बीएलओ के साथ समन्वय कर उनके कार्यों की नियमित समीक्षा करनी होगी. जो किसी बीएलओ के कार्य में लापरवाही पाये जाने पर, उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए अनुशंसा करना भी बीएलओ सुपरवाइजर का दायित्व होगा. बैठक में सभी अधिकारियों को निर्वाचन कार्यों के प्रति गंभीरता एवं संवेदनशीलता बनाए रखने के निर्देश दिये गये हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि अब प्रत्येक सप्ताह इन कार्यों की समीक्षा की जायेगी. बैठक में अवर निर्वाचन अधिकारी अमित आनंद, सीओ राकेश कुमार चौधरी, प्रखंड पंचायत राज अधिकारी बखरी कुमार सानू, गढ़पुरा समीक्षा झा सहित अन्य विधानसभा स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version