डीएम ने की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा, समस्याओं को शीघ्र दूर करने का दिया निर्देश

जन संवाद सह विकास योजना की समीक्षा बैठक में डीएम तुषार सिंगला जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और योजना से जुड़ी सभी समस्या का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश अधिकारियों को दिया.

By MANISH KUMAR | May 22, 2025 9:52 PM
an image

साहेबपुरकमाल. जन संवाद सह विकास योजना की समीक्षा बैठक में डीएम तुषार सिंगला जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और योजना से जुड़ी सभी समस्या का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. प्रखंड सभागार में करीब ढाई घंटे तक चली बैठक के बाद डीएम ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में समान और बेहतर विकास हो इसीलिए सभी मुखिया एवं बीस सूत्री सदस्यों से सुझाव लाया गया और संबंधित विभाग को इसपर त्वरित कार्रवाई के लिए कहा गया.उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा विकास की योजनाओं का अनुश्रवण भी किया गया और जिस क्षेत्र में विकास कार्य में खामियां पाई गई वहां संबंधित विभाग के अधिकारी को उसका निदान करने को कहा गया. बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया. जिस पर डीएम ने समस्या का शीघ्र समाधान के लिए अधिकारियों को कहा. इस बैठक में जिला प्रशासन के सभी अधिकारी,जनप्रतिनिधि ,बीस सूत्री सदस्य एवं प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी मौजूद थे.बैठक से पूर्व डीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास पूर्ण कर लेने लाभुकों आवास का सांकेतिक चावी आवास योजना का चयनित लाभुकों को स्वीकृति पत्र की प्रति,राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से भूमिहीन गरीब परिवारों को वासगीत का पर्चा बितरण,मनरेगा के तहत जॉब कार्ड बितरण ,स्वास्थ्य विभाग से आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया.इस बैठक में बलिया एसडीओ रोहित कुमार,बीडीओ रवि सिन्हा, प्रखंड प्रमुख अनिता राय, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष शंभु शरण कर्मशील,एसएचओ राजीव रंजन कुमार सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

अधिकारियों की टीम ने 17 पंचायतों का किया भ्रमण, प्रस्तुत किया प्रतिवेदन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version