चिकित्सा क्षेत्र में डॉ अंजना कश्यप को मिला गोल्ड मेडल

महान स्वतंत्रता सेनानी वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाइ के 167वें बलिदान दिवस पर बरौनी स्थित मदर टेरेसा एकेडमी परिसर में प्रसिद्ध सामाजिक संस्था ग्रामायण द्वारा चर्चित स्त्री रोग विशेषज्ञ सह चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंजना कश्यप को स्वर्ण पदक सम्मान से सम्मानित किया गया.

By MANISH KUMAR | June 19, 2025 9:49 PM
an image

बरौनी. महान स्वतंत्रता सेनानी वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाइ के 167वें बलिदान दिवस पर बरौनी स्थित मदर टेरेसा एकेडमी परिसर में प्रसिद्ध सामाजिक संस्था ग्रामायण द्वारा चर्चित स्त्री रोग विशेषज्ञ सह चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंजना कश्यप को स्वर्ण पदक सम्मान से सम्मानित किया गया. संस्था के प्रमुख सत्यजीत सोनू, एमटीए के संस्थापक सह वरिष्ठ रंगकर्मी बृज बिहारी मिश्रा, सिने अभिनेता अमिय कश्यप, भाजपा नेता राजू कुमार राजा, रिमझिम कुमारी व निधि कुमारी ने संयुक्त रूप से अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र एवं स्वर्ण पदक प्रदान कर डॉ अंजना कश्यप को उक्त सम्मान से सम्मानित किया. ग्रामायण संस्था के संस्थापक सचिव सत्यजीत सोनू ने डॉ अंजना कश्यप को सम्मानित करते हुए कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में अपने स्वास्थ्य शिविर एवं अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से डॉ अंजना कश्यप ने समाज की सफल, सार्थक एवं सकारात्मक सेवा की है. जिसके फलस्वरूप उन्हें संस्था द्वारा उक्त सम्मान प्रदान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से रानी लक्ष्मीबाइ ने अपने शौर्य एवं पराक्रम के कारण देश में वीरांगना की उपाधि प्राप्त की उसी प्रकार महिला चिकित्सा के क्षेत्र में लोगों की सेवा कर डॉ. अंजना कश्यप भी वीरता का परिचय देकर महिलाओं का उत्साहवर्धन कर रही हैं. रंगकर्मी सह शिक्षाविद बृज बिहारी मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की लड़कियों के लिए डॉ. अंजना प्रेरणाश्रोत हैं. डॉ. अंजना कश्यप को लोगों ने सम्मान प्राप्त होने पर बधाई दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version