वाहन चालकों से हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग की अपील

अपराध नियंत्रण, यातायात नियम पालन एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से तेघड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डाॅ रविन्द्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में पूरे अनुमंडल क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.

By MANISH KUMAR | May 20, 2025 10:06 PM
an image

बरौनी. अपराध नियंत्रण, यातायात नियम पालन एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से तेघड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डाॅ रविन्द्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में पूरे अनुमंडल क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी क्रम में देर शाम फुलवड़िया थानाक्षेत्र में डीएसपी तेघड़ा रविन्द्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में एवं फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह, एसआइ कुमार अजीत सिंह, उपेंद्र सिंह एवं अन्य पुलिस बल की उपस्थिति में थानाक्षेत्र के वाटिका चौक, मिश्चैया चौक, सिंधिया चौक, तारा अड्डा एवं एनएच 28 बगराहाडीह पर मोटरसाइकिल एवं चार चक्का वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान डीएसपी तेघड़ा ने सभी वाहन चालकों से ट्रेफिक नियम का पूर्णतः पालन करते हुए वाहन चलाने का अपील किया. और कहा आपकी सुरक्षा आपके परिवार की खुशहाली है. इसलिए सर्तकर्ता के साथ यातायात नियम का पूर्ण पालन करते हुए वाहन चलाएं. आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपके एवं आपके परिवार के लिए जीवनभर को दुखदायी बना सकता है. लोगों को भी जागरुक करें. इस दौरान उन्होंने दो पहिया वाहन चालक को अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाने एवं चार पहिया वाहन चालक एवं वाहन में सवार व्यक्ति को अनिवार्य रूप से सीट बेल्ट लगाने का अपील किया. इस दौरान ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने वाले दो पहिया एवं ट्रिपल लोडिंग मोटरसाइकिल चलाने वाले लोगों को यातायात नियम का पालन नहीं करने के लिए आर्थिक जुर्माना भी किया गया. तैपड़ा डीएसपी डॉ रविन्द्र मोहन प्रसाद ने बताया कि अपराध नियंत्रण एवं सड़क सुरक्षा को लेकर चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान से क्राइम कंट्रोल के साथ अपराधी के गिरफ्तारी में भी काफी सफलता मिल रही है. वहीं डीएसपी तेघड़ा के नेतृत्व में लगातार पूरे अनुमंडल क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसका साफ असर वाहन चालको के परिचालन पर देखा जा रहा है. इसके साथ ही डीएसपी ने सभी धानाध्यक्ष को लहेरियाकट बाइक, ट्रिपल लीडिंग मोटरसाइकिल सवार एवं हेलमेट का प्रयोग नहीं करने वाले मोटरसाइकिल सवार युवकों पर सख्त कार्यवाई का निर्देश भी दिया है. वहीं वाहन चेकिंग अभियान के दौरान वाहन चालकों में हड़कंप देखा गया. कई चालक राह बदल कर भागते हुए देखे गाए. फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह ने कहा वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर थानाक्षेत्र में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जो आगे भी जारी होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version