तेज आंधी व बारिश से बलिया में 24 घंटे से पसरा है अंधेरा

सोमवार की देर शाम आयी तेज आंधी और बारिश ने प्रखंड व नगर वासियों के लिए आफत बनकर आयी.

By MANISH KUMAR | June 3, 2025 9:14 PM
an image

बलिया. सोमवार की देर शाम आयी तेज आंधी और बारिश ने प्रखंड व नगर वासियों के लिए आफत बनकर आयी. तेज हवा के साथ आई आंधी एवं बारिश के कारण इलाके की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गयी. कई स्थानों पर बिजली के तार और खंभे गिड़ जाने से मंगलवार की देर शाम तक विद्युत आपूर्ति नही हो सकी. जिससे पूरा क्षेत्र आघोषित ब्लैक आउट की चपेट में आकर अंधेरे में डूब गया. विद्युत विभाग के कर्मी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 33 हजार वोल्ट का मुख्य सप्लाई लाइन का तार एवं 11 हजार वोल्ट के तार भी अधिकांश इलाके में क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण बलिया सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 20 घंटे से अधिक समय तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित रही. मंगलवार की दोपहर महज दो मिनट के लिये बिजली आयी, फिर शाम 06 बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रही. विगत करीब 24 घंटे से बिजली नहीं रहने से हर घर नल का जल योजना के तहत पानी की आपूर्ति भी ठप हो गयी. जिससे लोगों को पीने के पानी के लिये काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वही बिजली नहीं रहने से सोमवार को रात भर एवं मंगलवार को दिन भर लोग इस उमस भडी़ गर्मी के कारण पेड़ पौधों का शरण के साथ इधर-उधर घूमते नजर आये. लोगों में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर नाराजगी भी देखी जा रही है. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि बिजली आपूर्ति जल्द से जल्द बहाल की जाय ताकि क्षेत्र वासियों को राहत मिल सके. समाचार प्रेषण तक बिजली आपूर्ति चालू नहीं किया जा सका है. विभाग के एसडीओ उमाशंकर कुमार ने बताया कि देर शाम तक विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version