बलिया. गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. खतरे के निशान से लगभग10 सेंटीमीटर जलस्तर में वृद्धि हुई है. लगातार हो रही वृद्धि से बाढ़ का पानी दियारा क्षेत्र के नये इलाकों में फैलने लगा है. शनिवार की शाम बाढ़ का पानी लखमिनियां-मसूदनपुर पथ के चेचियाही ढाब की सड़क पर फैल जाने से क्षेत्र के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. लोग बाढ़ के पानी से होकर जान को जौखिम में डालकर पैदल व वाहन सहित पार करने को मजबूर हैं. अगर इसी तरह जलस्तर में वृद्धि जारी रहा तो आने वाले एक दो दिन में चेचियाही ढाब को पैदल पार करना मुश्किल हो जायेगा. रविवार को करीब एक फीट से अधिक पानी सड़क पर फैला रहा. जिस पानी से होकर लोग पैदल एवं वाहनों सहित आवागमन कर रहे थे. वहीं रविवार की अहले सुबह बाढ़ का पानी भवानंदपुर पंचायत के शिवनगर गांव के चारों तरफ फैल गया. साथ ही मध्य विद्यालय शिवनगर के प्रांगन सहित गांव से निकलने वाले मुख्य पथ पर भी बाढ़ का पानी फैल जाने से लोगों को पानी से होकर आवागमन करने को मजबूर होना पड़ रहा है. बाढ़ के पानी से दियारा क्षेत्र के कई गांव घिर चुके हैं. जिसमें शाहपुर, मसुदनपुर, गोखले नगर विष्णुपुर, ताजपुर, शादीपुर, सैयदपुर, साहबेगपुर, असर्फा, नौरंगा, कमालपुर, सोनदीपी आदि गांव के नाम शामिल हैं. जबकि चेचियाही ढाब के मुख्य सड़क पर बाढ़ का पानी फैल जाने के कारण भवानंदपुर पंचायत के शिवनगर, शाहपुर, मसुदनपुर, भवानंदपुर सहित ताजपुर पंचायत के मीरअलीपुर गांव के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. जलस्तर में वृद्धि को देखते हुये स्थानीय विधायक सत्तानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव, एसडीओ तरनिजा, बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता राजीव चौधरी सीओ रवि कुमार के द्वारा बाढ़ क्षेत्र का मुआयना किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें