बैरियर शुल्क की अवैध वसूली के खिलाफ फूटा इ-रिक्शा चालकों का गुस्सा, प्रदर्शन

बीहट नगर परिषद के द्वारा जीरोमाइल में इ-रिक्शा तथा ऑटो सहित सभी वाणिज्यिक वाहनों से नगर प्रशासन रंगदारी टैक्स वसूल रहा है, इसपर अविलंब रोक नहीं लगाया गया तो लोगों का गुस्सा बेकाबू हो जायेगा और स्थानीय कार्यपालक पदाधिकारी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

By MANISH KUMAR | May 15, 2025 9:33 PM
an image

बीहट. बीहट नगर परिषद के द्वारा जीरोमाइल में इ-रिक्शा तथा ऑटो सहित सभी वाणिज्यिक वाहनों से नगर प्रशासन रंगदारी टैक्स वसूल रहा है, इसपर अविलंब रोक नहीं लगाया गया तो लोगों का गुस्सा बेकाबू हो जायेगा और स्थानीय कार्यपालक पदाधिकारी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. उक्त बातें तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह ने सैकड़ों ऑटो इ- रिक्शा चालकों के नेतृत्व में किए जा रहे नगर परिषद कार्यालय घेराव कार्यक्रम के मौके पर कही. उन्होंने कहा यहां कोई वाहन पड़ाव नहीं है इसलिए ये बंदोबस्ती का फैसला ही हिटलरशाही फैसला है. नगर प्रशासन अविलंब इस लूट पर रोक लगाए नहीं तो आमजनता के हित में हम आर पार के संघर्ष के लिए तैयार हैं. विदित हो कि नगर परिषद द्वारा छोटे वाहन पड़ाव का बंदोबस्ती पिछले 13 मई को किया गया है. वहीं आज से बैरियर शुल्क वसूली शुरू किया गया है. पहले ही दिन आरोप लगाया गया कि नगर प्रशासन के तय शुल्क के कई गुना अधिक बैरियर विभिन्न वाहनों से वसूला जा रहा है.इसके विरोध में सैकड़ों ऑटो और ई रिक्शा चालकों ने एटक के जिला महासचिव प्रह्लाद सिंह की अध्यक्षता में मध्य विद्यालय बीहट में एक बैठक की. बैठक में नगर प्रशासन के खिलाफ़ आक्रोश जताया गया व आंदोलन की रणनीति बनायी गयी. बैठक के उपरांत सैकड़ों छोटे वाहनों का मार्च बीहट नगर परिषद कार्यालय का घेराव करने पहुंच गया.एटक महासचिव प्रह्लाद सिंह ने कहा बंदोबस्ती की आड़ में छोटे वाहन चालकों का शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा तय शुल्क से ज्यादा की उगाही करना अपराध है और इस अपराध में शामिल सभी लोगों पर अविलंब एफआइआर दर्ज करने के साथ बंदोबस्ती रद्द करने की कार्रवाई की जानी चाहिये. नगर कार्यालय घेराव के दौरान आंदोलनकारी चालकों का एक प्रतिनिधिमंडल कार्यपालक पदाधिकारी से मिला और अपनी बातों से उन्हें अवगत कराया. प्रतिनिधिमंडल में शामिल तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह,प्रह्लाद सिंह,छात्र नेता राकेश कुमार,युवा नेता रामकृष्ण आदि ने कार्यपालक पदाधिकारी से अविलंब इस सुनियोजित लूट को बंद कराने की अपील की. मांगों को नहीं मानने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गयी है. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि तय शुल्क से ज्यादा बैरियर उगाही करने पर बंदोबस्ती रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.छात्र नेता राकेश कुमार ने कहा बीहट नगर परिषद के द्वारा छोटे वाहन से बैरियर लेने का टेंडर निकाला गया था जबकि आज पहले दिन से ही ट्रैक्टर,पिकअप,बस,मिनी बस से भी जबरन 100 से 150 रुपया प्रति ट्रीप वसूली किया जा रहा है. टेंपो वाले से प्रति ट्रीप 50 रुपया वसूला जा रहा है जबकि नगर प्रशासन ने इसके लिए अधिकतम 20 रुपये प्रति ट्रीप शुल्क वसूलने का आदेश दिया है.वहीं इ- रिक्शा से 30 रूपये प्रतिदिन और अन्य छोटे वाणिज्यिकी वाहन से 30 रुपये प्रति ट्रीप शुल्क की वसूली की जा सकेगी. नायजाज वसूली पर अविलंब रोक नहीं लगाया गया तो हम सड़क से न्यायालय तक लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं.उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने सभी वाहन चालकों से निर्धारित शुल्क ही देने की अपील किया. उन्होंने कहा अधिक शुल्क वसूली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं. इस मौके पर कुंदन सिंह,संतोष कुमार, नीरज महतो, अरुण सिंह, गौतम झा, राजेश कुमार, रोहित महतो, मो शकील, सनोज सहित बड़ी संख्या में छोटा वाहन चालक मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version