परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के खिलाफ कुलपति का पुतला फूंका

एआइएसएफ जीडी कॉलेज इकाई द्वारा स्नातक प्रथम सेमेस्टर के परिणाम में हुए भारी पैमाने पर गड़बड़ी के खिलाफ गणेश दत्त महाविद्यालय परिसर में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला दहन किया गया.

By MANISH KUMAR | May 20, 2025 10:02 PM
an image

बेगूसराय. एआइएसएफ जीडी कॉलेज इकाई द्वारा स्नातक प्रथम सेमेस्टर के परिणाम में हुए भारी पैमाने पर गड़बड़ी के खिलाफ गणेश दत्त महाविद्यालय परिसर में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला दहन किया गया. अंकित कुमार के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में आक्रोश मार्च निकाला गया जिसमें स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर के रिजल्ट में हुई गड़बड़ी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. तत्पश्चात महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर यह मार्च सभा में तब्दील हो गया. सभा की अध्यक्षता कॉलेज इकाई अध्यक्ष सन्नी कुमार ने किया. छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए एआइएसएफ बेगूसराय जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि जिस तरह से स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर में हजारों छात्र-छात्राओं के रिजल्ट में गड़बड़ी की गई है यह काम प्रत्येक साल विश्वविद्यालय के भ्रष्ट कुलपति के द्वारा करवाया जाता है, जिससे रिजल्ट के सुधार के नाम पर छात्र-छात्राओं से मोटे रकम की उगाही की जा सके. महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय परिसर भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है. जिसका उदाहरण यह स्नातक प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट है. पूर्व में भी छात्र-छात्राओं के प्रवेश पत्र में भारी पैमाने पर अशुद्धियां थी जिसे सुधार करने के नाम पर हजारों छात्रों से लाखों रुपए की उगाही महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा किया गया. इसी तरह से पुनः इस परीक्षा परिणाम में सुधार के नाम पर भी छात्र-छात्राओं से अवैध रूप से पैसों की उगाही करने की साजिश की जा रही है. हमारा संगठन एआइएसएफ सैकड़ों छात्रों के साथ इसका विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से कर रहा है यदि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों को बिना असुविधा दिए परीक्षा परिणाम में अविलंब सुधार नहीं किया जाता है तो हमारा संगठन आगे उग्र आंदोलन करेगा.कुलपति के पुतला को वर्षा कुमारी द्वारा मुखाग्नि दी गई. इस प्रदर्शन नाजिया,अंकित ,खुशबू,लकी, प्रकाश, अंशु ,रौनक ,प्रगति, नसीब,नजमी, सोहन, मोहन समेत अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित थे

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version