चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में आठ घर जले, लाखों की संपत्ति राख

थाना क्षेत्र के दादूपुर पंचायत में देर रात आग लगने से आठ घर जलकर राख हो गया. आग लगने से अफरातफरी का माहौल उत्पन हो गया.

By MANISH KUMAR | May 25, 2025 9:20 PM
an image

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के दादूपुर पंचायत में देर रात आग लगने से आठ घर जलकर राख हो गया. आग लगने से अफरातफरी का माहौल उत्पन हो गया. आग की लपटों को देख ग्रामीण जमा होने लगे. लोगो ने आग पर काबू पाने के लिए पंपसेट से पानी डालने लगे आग इतना विकराल रूप ले चुका था कि काबू पाने में कामयाब नहीं हो पाए. लोगो ने घटना की सूचना थाना को दिया सूचना मिलते ही अग्निशामक दस्ता घटना स्थल पर पहुंच आग पर काबू पाया गया. अगलगी की घटना को लेकर अग्निपीड़ित नरेश राय की पत्नी रिंकू देवी महेश राय की पत्नी पूनम देवी रुदल राय की पत्नी रेणु देवी कन्हैया राय की पत्नी पूजा देवी कृष्ण राय की पत्नी राधा देवी विपिन कुमार की पत्नी अंजली देवी सुरेश राय की पत्नी रेखा देवी और संजय राय की पत्नी कोमल देवी ने बताया कि शनिवार की देर रात वार्ड संख्या 8 में खाना बनाने के पश्चात चूल्हे की आग को बुझाया नहीं गया, नतीजा चूल्हे की चिंगारी धीरे धीरे सुलगकर आग का रूप ले लिया और आग घर के चारों तरफ फैल गया. जब आग की भीषण गर्मी का एहसास हुआ तो हम लोग जाग गए तो देखा आग एक घर से दूसरे घरों में फैल गई है, हम लोग अपने परिवार को सुरक्षित घर से बाहर निकाल लाए. आग काफी विकराल रूप ले चुकी थी, पंप सेट से भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका, स्थानीय प्रशासन को आगलगी की सूचना दी गई. जिसके पश्चात घटना स्थल पर पहुंची अग्निशामक दस्ता के द्वारा आग पर काबू पाया जा सका. आगलगी की इस घटना में हमलोग अपने अपने घरों का सामान नहीं निकाल पाए, सभी जरूरत की कागजात, बर्तन, अनाज, कपड़ा, लड़की का सामान समेत दैनिक जरूरत की सभी समान आंखों के सामने धू-धू जलकर राख हो गया. हम लोगों की लाखो की संपति इस आगलगी की घटना में जलकर राख हो गया. वहीं घटना को लेकर स्थल पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना यादव ने बताया कि इस घटना में लाखों की संपति जलकर नष्ट हो गया है. उन्होंने प्रशासन से अग्निपीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग की है. मामले को लेकर अंचलाधिकारी प्रीतम गौतम ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है. जांच हेतु राजस्व कर्मचारी को नियुक्त किया गया है. जांचोपरांत अग्निपीड़ितो को मुआवजा दिया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version