तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ को दिया गया चुनावी प्रशिक्षण

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 143 तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के बरौनी प्रखंड अंतर्गत भाग संख्या 204 से 254 तक के मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों को विधान सभा चुनाव की तैयारी के तहत व्यापक प्रशिक्षण प्रदान किया गया.

By MANISH KUMAR | May 22, 2025 9:55 PM
an image

तेघड़ा. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 143 तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के बरौनी प्रखंड अंतर्गत भाग संख्या 204 से 254 तक के मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों को विधान सभा चुनाव की तैयारी के तहत व्यापक प्रशिक्षण प्रदान किया गया. कार्यक्रम अनुमंडल पदाधिकारी, तेघड़ा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, तेघड़ा की उपस्थिति में आयोजित हुआ. प्रशिक्षण कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग की नीति शक्तिशाली मतदाता, मजबूत लोकतंत्र के अनुरूप आयोजित किया गया. जिसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मतदान केंद्र स्तर पर कार्यरत न केवल तकनीकी रूप से दक्ष हों, बल्कि पारदर्शिता और उत्तरदायित्व के साथ कार्य करें एवं आगामी चुनावों के दौरान मतदान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित, पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाना है. बीएलओ को उनके कर्तव्यों, तकनीकी प्रक्रियाओं और मतदाता सूची अद्यतन से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किए गए.

योग्य मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version