तेघड़ा. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 143 तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के बरौनी प्रखंड अंतर्गत भाग संख्या 204 से 254 तक के मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों को विधान सभा चुनाव की तैयारी के तहत व्यापक प्रशिक्षण प्रदान किया गया. कार्यक्रम अनुमंडल पदाधिकारी, तेघड़ा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, तेघड़ा की उपस्थिति में आयोजित हुआ. प्रशिक्षण कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग की नीति शक्तिशाली मतदाता, मजबूत लोकतंत्र के अनुरूप आयोजित किया गया. जिसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मतदान केंद्र स्तर पर कार्यरत न केवल तकनीकी रूप से दक्ष हों, बल्कि पारदर्शिता और उत्तरदायित्व के साथ कार्य करें एवं आगामी चुनावों के दौरान मतदान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित, पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाना है. बीएलओ को उनके कर्तव्यों, तकनीकी प्रक्रियाओं और मतदाता सूची अद्यतन से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किए गए.
संबंधित खबर
और खबरें