तेघड़ा
. तेघड़ा ग्रामीण मंडल की ओर से सोमवार को बूथ सशक्तीकरण एवं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मंडल कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. यह बैठक तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के नोनपुर स्थित चांद सुरज पुस्तकालय सभागार में हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुधा देवी ने की, जबकि संचालन मंडल महामंत्री अमरेश कुमार पप्पू ने किया. बैठक में कार्यकर्ताओं ने तेघड़ा विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार को मैदान में उतारने की मांग की. इस संबंध में सभी कार्यकर्ताओं ने बेगूसराय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और पार्टी के प्रदेश एवं केंद्रीय नेतृत्व से अनुरोध किया है. मंडल अध्यक्ष सुधा देवी ने कहा कि तेघड़ा विधानसभा भाजपा की परंपरागत सीट रही है. पिछली बार कुछ साजिशों के कारण कार्यकर्ताओं का मनोबल कमजोर हुआ था, लेकिन अब पार्टी नेतृत्व कार्यकर्ताओं की भावनाओं से भलीभांति अवगत है. उन्होंने विश्वास दिलाया कि इस बार भाजपा ही तेघड़ा से चुनाव लड़ेगी और इसके लिए सकारात्मक पहल हो रही है. सुधा देवी ने कहा कि विधानसभा चुनाव जीतने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर सक्रिय भूमिका निभानी होगी. प्रत्येक कार्यकर्ता का लक्ष्य होना चाहिए कि वह अपने बूथ को मजबूत करें और राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में किसी भी मतदाता का नाम न छूटे, इसका विशेष ध्यान रखा जाये. साथ ही नये मतदाता और विशेषकर महिला मतदाताओं का नाम जोड़वाने को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाया जाये.
कार्यक्रम को भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य उपेंद्र मेहता, रामचरित्र महतो, राकेश कुमार, मंडल उपाध्यक्ष शिवनाथ, नरेश चौधरी एवं कुमोद कुमार ने भी संबोधित किया. सुभाष कुमार ने लैपटॉप के माध्यम से पार्टी की योजनाओं और कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है