मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही पर पांच बीएलओ से स्पष्टीकरण

मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने के कारण बखरी प्रखंड के पांच बीएलओ के एक दिन के वेतन को स्थगित कर दिया गया है.

By MANISH KUMAR | July 16, 2025 9:28 PM
an image

बखरी. मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने के कारण बखरी प्रखंड के पांच बीएलओ के एक दिन के वेतन को स्थगित कर दिया गया है. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ महेश चंद्र द्वारा इस आशय का पत्र संबंधित सभी बीएलओ को देते हुए वरीय पधाधिकारी को भी संसुचित किया गया है.बीडीओ ने बीएलओ रानी कुमारी बूथ भाग सं.230, संजू कुमारी भाग सं.158, इंद्रदेव पासवान भाग सं.145 दिनेश कुमार भाग सं. 146 को सौंपे पत्र में कहा है कि उक्त सभी के द्वारा 15 जुलाई के अपराह्न चार बजे तक ईसीएल नेट पोर्टल पर 50 प्रतिशत फार्म भी अपलोड नहीं किया गया है.जो उन सभी के द्वारा गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही का द्योतक है. जबकि गहन पुनरीक्षण कार्य के समाप्ति की तिथि निर्धारित है. इस अवधि तक हरहाल में कार्य को समाप्त करना है. वहीं बीएलओ मनटुन राम भाग सं.139 को हस्तगत कराए गए पत्र में कहा गया है कि 15 जुलाई के तीन से छह बजे अपराह्न तक उन्हें बार-बार फोन किया गया.किंतु उन्होंने फोन रिसीव नहीं किए.साथ ही वे प्रखंड मुख्यालय के बाहर पाये गये. जो कार्य के प्रति उनकी असंवेदनशीलता को दर्शाता है.बीडीओ ने बताया कि सभी से पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version