दुष्कर्म पीड़िता की मौत पर जताया आक्रोश, पुतले फूंके

मुजफ्फरपुर की दुष्कर्म पीड़िता की पीएमसीएच में मौत से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बीहट चांदनी चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का पुतला जलाया.

By MANISH KUMAR | June 3, 2025 9:21 PM
an image

बीहट. मुजफ्फरपुर की दुष्कर्म पीड़िता की पीएमसीएच में मौत से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बीहट चांदनी चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का पुतला जलाया. कार्यक्रम का नेतृत्व कांग्रेस यूथ जिलाध्यक्ष राहुल कुमार कर रहे थे. पुतला दहन के दौरान सरकार और सिस्टम के खिलाफ नारेबाजी की गयी. कांग्रेस यूथ जिलाध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि मुजफ्फरपुर में दलित समाज की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया. दरिंदों ने नाबालिग को हवस का शिकार बनाया.मुजफ्फरपुर से पटना पीएमसीएच आई 10 साल की दुष्कर्म पीड़िता गेट पर नौ घंटे एंबुलेंस में तड़पती रही. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार के हस्तक्षेप बाद डॉक्टरों ने उसे अस्पताल में भर्ती तो कर लिया, पर समुचित इलाज के अभाव में कुछ देर बाद ही बच्ची ने दम तोड़ दिया.यह सरकारी लापरवाही है,अपराध पर सरकार का दोहरा चरित्र बंद होना चाहिये. मौके पर वरिष्ठ कार्यकर्ता श्यामनंदन सिंह कंपनी, बरौनी प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, बीहट नगर अध्यक्ष पवन कुमार, श्याम नंदन सिंह पन्नालाल, गुंजेश कुमार, मुकेश कुमार मेंडिस, पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, रामसेवक सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version