महिला के बैंक खाते से 10 हजार की फर्जी निकासी

थाना क्षेत्र के महेशवारा पंचायत के वार्ड नंबर एक नौलखा की एक महिला के साथ साइबर क्राइम की घटना घटित हुई है.

By MANISH KUMAR | August 2, 2025 9:15 PM
an image

नावकोठी. थाना क्षेत्र के महेशवारा पंचायत के वार्ड नंबर एक नौलखा की एक महिला के साथ साइबर क्राइम की घटना घटित हुई है. इसमें पीड़िता के पोस्ट पेमेंट बैंक के खाते से लगभग दस हजार की फर्जी निकासी कर लिया गया है.पीड़िता नवीन महतो की पत्नी नीतू कुमारी ने इस सिलसिले में साइबर थाना में लिखित आवेदन भी दिया है. इस संदर्भ में उसने बताया कि अपना आधार में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए मैं 07 मई 2025 को मंझौल बाजार स्थित मां जयमंगला इंटरनेट वर्ल्ड आधार सेंटर गई थी.वहां पर मंझौल वार्ड 03 के मदन पोद्दार का पुत्र बिट्टू कुमार और नितेश कुमार उर्फ भोली बैठा हुआ था.बिट्टू कुमार आधार में मोबाइल अपडेट करने के लिए मेरा आधार नंबर, मोबाइल नंबर और फिंगरप्रिंट लिया.जब मोबाइल नंबर अपडेट होने की बात बताया तो वहां से घर चली आयी.एक सप्ताह पूर्व गांव में चर्चा शुरू हो गयी कि आधार में मोबाइल नंबर अपडेट कराने पर खाता से रूपये गायब हो रहे हैं.मैं भी अपना खाता अपडेट करवा कर चेक किया तो होश उड़ गये.पता चला कि 7 मई को 1500 और 12 मई को 8500 कुल 10,000 हजार रूपये का पोस्ट पेमेंट बैंक की खाता संख्या 007010172449 से उड़ा लिया गया है. उसने जोर देकर बताया है कि मुझे विश्वास है कि नीतेश कुमार,बिट्टू कुमार साइबर अपराधियों से मिलकर षड्यंत्र रचकर मेरे आधार नंबर, मोबाइल नंबर,फिंगरप्रिंट इत्यादि का दुरूपयोग कर साइबर ठगी कर खाता से रूपये निकासी कर लिया है.उसने बताया कि महेशवारा पंचायत के रमौली के राम प्रभास यादव के पुत्र पिंकेश कुमार के अकाउंट से भी 26500 रूपये की निकासी इसी आधार सेंटर से कर ली गई है. इस तरह आधार अपडेट करने की आड़ में चल रहे हैं साइबर क्राइम की सूचना से हड़कंप मचा हुआ है. आधार सेंटर के मालिक से मोबाइल पर रिंग किया गया लेकिन रिसीव नहीं किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version