उड़ान इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों की सफलता पर परिजनों में खुशी

सीबीएसइ द्वारा घोषित वार्षिक परीक्षा परिणाम में उड़ान इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने अभूतपूर्व प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया.

By MANISH KUMAR | May 13, 2025 9:46 PM
an image

बेगूसराय. सीबीएसइ द्वारा घोषित वार्षिक परीक्षा परिणाम में उड़ान इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने अभूतपूर्व प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया. विद्यालय ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्ट शैक्षणिक परंपरा को कायम रखते हुए शत-प्रतिशत परिणाम प्राप्त किया. विद्यालय की छात्रा समन्वर निरुशा ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान अर्जित किया, जबकि पुष्कर कुमार (95.6 प्रतिशत), आयुष दीप (95.4 प्रतिशत), हर्ष राज (95.2 प्रतिशत), गरिमा कुमारी (93.8 प्रतिशत), चिरंजीव कुमार (93.4 प्रतिशत) एवं अन्य छात्रों ने शानदार अंक हासिल किए. उल्लेखनीय है कि गरिमा कुमारी ने संस्कृत विषय में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और आयुष दीप ने गणित में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय की प्रतिभा को नए आयाम दिए. इस वर्ष कुल 47 छात्रों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, जो विद्यालय की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रणाली का प्रमाण है. विद्यालय के निदेशक श्री सुमन ””””””””सौरभ”””””””” ने परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “हमारे विद्यार्थियों ने परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास के बल पर यह गौरव हासिल किया है। यह विद्यालय परिवार की सामूहिक मेहनत का परिणाम है।” विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य श्री शिमोंता राय ने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल अंक प्राप्त करना नहीं, बल्कि बच्चों में नैतिकता, नेतृत्व और संस्कार विकसित करना है। आज का परिणाम इसी दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।” विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकगण श्री हीरा राय, श्रीमती गार्गी चौधरी, सोनी कुमारी, श्री आनंद कुमार, शैलेन्द्र कुमार, शंकर कुमार, महेश शर्मा , श्री रामदयाल मिश्र सहित समस्त शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उड़ान इंटरनेशनल स्कूल निरंतर शिक्षा के अनंत आकाश में सफलता की ऊँचाइयों को छू रहा है और यह परिणाम उड़ान का प्रमाण है।

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version