तेघड़ा. तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत गौड़ा पंचायत में एक किसान का विद्युत स्पर्शाघात के कारण मौत हो जाने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत गौड़ा एक पंचायत बाबाथान चौड़ की बताई जा रही है. वहीं मृतक की पहचान गौड़ा एक पंचायत वार्ड 13 निवासी लगभग 50 वर्षीय अरविंद ठाकुर के रूप में किया गया है. घटना की सूचना के बाद मृतक परिजन एवं ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. वहीं घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तेघड़ा थाना पुलिस को दिया. जिसके बाद थानाध्यक्ष तेघड़ा अमलेश कुमार अपने अन्य पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जा में लिया और कानूनी औपचारिकता उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. और पूरे मामले की छानबीन में जुट गये. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक गांव में ही खेती की जमीन पर सब्जी (करेला) का फसल लगाये हुए थे. जिसे देखने वे अपने घर से शाम छह बजे के आसपास निकले. देर रात नौ बजे तक वह अपने घर नहीं लौटे, तो परिजन उनको खोजते हुए खेत की ओर गये तो देखा कि अरविंद ठाकुर बेसुध अवस्था में पड़ोसी खेत के तार पर लटके हुए थे. आनन फानन में उन्हें जब तार पर से हटाया गया तो पाया गया कि करेंट लगने से उनकी मौत हो चुकी थी और पड़ोसी ने अपनी खेत को विधुत प्रवाहित तार से घेराबंदी कर रखा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि अपने खेत की फसल देखने आये अरविंद को यह पता नहीं था कि पड़ोसी ने नंगे तार से अपने खेत की घेराबंदी कर रखी थी. जिसमेंविधुत प्रवाहित था. किसानों की सुविधा के लिए सरकार कृषि विधुत सप्लाई देती है. लोगों ने बताया कि चुंकि रात के 09 बजे के बाद कृषि विधुत सप्लाई बंद कर दिया जाता है. इस कारण बहुत बड़ा हादसा होते होते बचा. नहीं तो मृतक अरविंद के साथ और कई लोगों की जान जा सकती है. स्थानीय लोगों ने कहा पड़ोसी खेत वाले किसान का यह कृत्य बिल्कुल माफी लायक नहीं है और लोग उसकी गिरफ्तारी के साथ कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं. भाजपा नेता केशव शाण्डिल्य ने घटना को बहुत ही दुखद बताया और कहा मृतक परिजन के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. पीड़ित परिजन को हरसंभव मदद दिलाया जाएगा. एवं उन्होंने अनुमंडलाधिकारी से मृतक आश्रित को अविलंब मुआवजा दिये जाने का मांग किया है. वहीं भाजपा तेघड़ा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सह 20 सूत्री प्रखंड उपाध्यक्ष मनोहर कुमार ने अनुमंडल एवं प्रखंड पदाधिकारी से मृतक परिजन को आपदा से मिलने वाला चार लाख मुआवाज दिये जाने का मांग किया है. तेघड़ा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि पीड़ित परिजन द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने उपरांत प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्यवाई की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें