खोदावंदपुर. कृषि विज्ञान केंद्र खोदावन्दपुर, बेगूसराय के द्वारा विकसित कृषि संकल्प अभियान के 14 वें दिन बुधवार को जिले के तीन प्रखंड क्षेत्रों में किसान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छौड़ाही, बछवाड़ा एवं डंडारी प्रखंड क्षेत्र के कुल नौ पंचायत में कृषक प्रशिक्षण आयोजित की गयी, जिसमें आगामी 2047 तक विकसित भारत की संकल्पना के तहत कृषि का विकसित होना अनिवार्य है, इसके लिए प्राकृतिक खेती, सॉयल हेल्थ कार्ड, कृषि यांत्रिकीकरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, समेकित बागवानी मिशन, कृषि विभाग एवं केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का आयोजन आत्मा बेगूसराय एवं कृषि विज्ञान केंद्र खोदावन्दपुर तथा मक्का अनुसंधान बेगूसराय के संयुक्त तत्वाधान में किया गया. कार्यक्रम में प्रखंड कृषि पदाधिकारी पारसनाथ काजी, कृषि समन्वयक मनोज कुमार, कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ राम पाल, डॉ विपिन, डॉ पाटिल एवं मक्का अनुसंधान संस्थान से डॉ चिकप्पा, डॉ चंद्रमोहन एवं डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के वैज्ञानिक डॉ मनोज कुमार, डॉ साहू, डॉ रविन्द्र प्रसाद समेत अन्य ने भाग लिया. वहीं प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया, जहां वैज्ञानिकों ने किसानो के प्रश्नों का यथोचित जवाब दिया.
संबंधित खबर
और खबरें