प्रखंडस्तरीय खरीफ महोत्सव में किसानों को मिला प्रशिक्षण

कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा के तत्वावधान में चेरियाबरियारपुर प्रखंड स्थित इ-किसान भवन में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय खरीफ (शारदीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.

By MANISH KUMAR | May 27, 2025 9:34 PM
an image

चेरियाबरियारपुर. कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा के तत्वावधान में चेरियाबरियारपुर प्रखंड स्थित इ-किसान भवन में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय खरीफ (शारदीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्धाटन अनुमंडल कृषि पदाधिकारी गौरव शर्मा, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मो जियाउल्लाह, प्रशिक्षु बीएओ साक्षी कुमारी, मुखिया रमेश कुमार सिंह, बिमलेश कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी गौरव शर्मा ने मिट्टी जांच पर जोर देते हुए कहा कि इससे किसान अपनी लागत कम कर उत्पादन बढा सकते है. साथ ही उन्होनें हेल्थ कार्ड के हिसाब से खेती करने से किसानों को अनेक फायदे की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि फसल को कब पहला पानी, कब दुसरा पानी, खाद देना एवं कब कैसे और कीट प्रबंधन पर खास ध्यान देने की जरूरत है. इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. प्रशिक्षु बीएओ साक्षी कुमारी ने किसानों से किसान कार्ड बनाने की अपील करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने की अपील की. वहीं प्रगतिशील किसान राम कुमार सिंह ने जैविक खेती व मोटे अनाज की खेती पर जोर दिया. प्रखंड उद्यान पदाधिकारी अमृत किशोर राय ने सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकरी देते हुए केला, आम, हल्दी, ओल, नारियल आदि की फसल पर सब्सिडी लाभ लेने की अपील की. कृषि समन्वयक मनीष कुमार ने कहा कि खरीफ मौसम की फसल को शारदीय फसल के रूप में जाना जायेगा. उन्होनें उत्तम किस्म के धान, मक्का आदि फसल की जानकारी दी. मौके पर मुखिया सह मुखिया संघ के प्रदेश महासचिव रमेश कुमार सिंह, महेश भारती, बिमलेश कुमार, बीटीएम मोहन कुमार आदि ने सरकार की किसानों के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लाभ लेने का अपील किया. वहीं जिला द्वारा नामित सहायक निर्देशक शल्य रामकृष्ण, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण रीमा कुमारी और कृषि विज्ञान केन्द्र खोदावंदपुर से एक भी सदस्य मौजूद नहीं थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version