बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत वार्ड 4 नारेपुर पश्चिम निवासी महेश्वर साह ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर लुट मारपीट और रंगदारी मांगने को लेकर न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने बताया कि मैं अपने नाती सन्नी कुमार को 13 मई को साइकिल से बीस हजार रुपए बैंक में जमा करने के लिए भेजा जिसे पूर्व में घात लगाए रानी एक पंचायत के वार्ड 3 नारेपुर पश्चिम निवासी प्रमोद महतो का पुत्र शुभम कुमार और भगवानपुर थाना क्षेत्र के मानोपुर निवासी विजय कुमार का पुत्र विकास कुमार बछवाड़ा रेलवे गुमटी के समीप तिनमुहानी के पास साइकिल से उतारकर जबरदस्ती अपने मोटरसाइकिल पर बैठा लिया. बछवाड़ा गांव जाने वाले रास्ते में मरांची गांव के समीप शुभम कुमार मेरे नाती को उतारकर मार कर घायल कर दिया और विकास कुमार गाली देते हुए उससे बीस हजार रुपए नगद,बैंक पासबुक,पेनकार्ड, मोबाइल और 12 ग्राम सोने का चेन छिन लिया. विरोध करने पर बेरहमी से पीट कर घायल कर दिया और दोनों युवक उसे छोड़कर भाग गया. राह चल रहे लोगों ने उसके मोबाइल से जानकारी दी. इससे पूर्व भी शुभम कुमार कई बार रंगदारी मांगता रहता है. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देता है. दोनों युवक शराब का कारोबारी है. उक्त युवक के खिलाफ बछवाड़ा और भगवानपुर थाना में आपराधिक मामला दर्ज है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
संबंधित खबर
और खबरें