एएनएम नर्सिंग स्कूल में अग्निशमनकर्मियों ने चलायी मॉक ड्रिल

शहर के एएनएम नर्सिंग स्कूल रामपुर बखरी में अग्नि सुरक्षा को लेकर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया.

By MANISH KUMAR | May 17, 2025 9:20 PM
an image

बखरी. शहर के एएनएम नर्सिंग स्कूल रामपुर बखरी में अग्नि सुरक्षा को लेकर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया. मॉकड्रिल अग्निशमन केंद्र बखरी की ओर से की गयी. इस मौके पर फायरकर्मियों ने डेमो के माध्यम से आग बुझाने के बारे में जानकारी दी. स्कूल में लगे फायर सेफ्टी उपकरणों के इस्तेमाल के बारे में बताया गया. इसका नेतृत्व अग्निक पदाधिकारी श्रवण रविदास ने करते हुए कहा कि हर किसी को फायर सेफ्टी उपकरणों के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है. वहां उपकरण तो लगाये गये हैं, लेकिन यदि हमें इन उपकरणों को चलाने की कोई जानकारी न हो तो यह उपकरण जरूरत पड़ने पर हमारे लिए कोई काम नहीं आयेंगे. ऐसे में हर स्टाफकर्मी व एएनएम की प्रशिक्षण ले रही छात्राओं को फायर सेफ्टी उपकरणों का प्रयोग करने की जानकारी अवश्य रखनी चाहिये. फायरकर्मी प्रशांत झा ने बताया कि आग लगने पर सबसे पहले फायर अलार्म को सक्रिय करें. फिर आग-आग चिल्ला कर आमजन को सचेत करें.धुएं से घिरे होने पर अपने नाक और मुंह को गीले कपड़े से ढक लें.आग लगने पर किस तरह नियंत्रण किया जा सकता है,इसी को लेकर फायर सेफ्टी मॉकड्रिल को आयोजन किया गया है .कहा कि स्कूल भवन के ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग से बचाव का अभ्यास किया. भवन में फंसे छात्राओं के बीच बचाव का प्रदर्शन किया गया. मॉकड्रिल का प्रदर्शन सुबह दस बजे से शुरू हो कर करीब एक घंटा तक कार्यक्रम आयोजित किये गये. इधर आग की सूचना मिलते ही सायरन बजाते हुए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां स्कूल में पहुंची और कुछ ही पल में दमकल कर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी. ग्राउंड फ्लोर से लेकर हर मंजिल में अग्निशमन यंत्र लगे हैं. मॉकड्रिल के दौरान इन सभी का परीक्षण भी किया गया. इस मौके पर एएनएम नर्सिंग स्कूल के प्रधान श्वेता कुमारी,अग्निक बंटी आनंद आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version