तेघड़ा. खेल गांव बरौनी यमुना भगत स्टेडियम में आयोजित 12 दिवसीय 72 वां राज्य स्तरीय मोइनुल हक पुरूष फुटबॉल टूर्नामेंट के पांचवे दिन के पहले सत्र का फुटबॉल मैच सुबह सात बजे से पटना और पूर्णिया के बीच खेला गया. मैच में पटना टीम के खिलाड़ी लाला जर्सी एवं पूर्णिया टीम के खिलाड़ी उजला जर्सी में मैच खेल रहे थे. चौथे दिन के प्रथम सत्र के मैच का विधिवत शुरुआत मुख्य अतिथि बरौनी एक पंचायत के सरपंच राजेन्द्र सिंह, संजीव कुमार मुन्ना एवं ज्योति कुमार ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. आज खेले गये मैच में पटना की टीम एकतरफा मुकाबला में पूर्णिया को 5-0 से हराकर अगले चक्र में गई. पूर्णिया टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 11 दिनेश ऑरियन ने 14 वां मिनट में पहला गोल, जर्सी नंबर 06 ने पियूष सकरवार 19 वां मिनट में दूसरा गोल, जर्सी नंबर 10 आरिफ सिद्धकी ने 40 वां मिनट में तीसरा एवं इसी खिलाड़ी ने 47 वां मिनट में चौथा गोलकरके अपनी टीम को 4-0 से बढ़त दिलाया. वहीं मैच का आखिरी समय में पटना टीम के खिवाड़ी एवं नंबर 05 मो नसीम खान ने 90 वां मिनट में पांचवां गोल करके अपनी टीम को 5-0 से अजय बढ़त दिला दी. पटना की टीम पूरे मैच में हावी रही और पूर्णिया टीम के खिलाड़ी को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया. और पटना ने पूर्णिया टीम को एकतरफा मुकाबला में 5-0 हराया. पूरे मैच में पटना टीम के खिलाड़ी आरिफ सिद्धिकी ने शानदार प्रदर्शन किया. मैच में मुख्य निर्णायक की भूमिका में नवीन कुमार उत्पल, सुनील कुमार, विशाल कुमार और दिनेश कुमार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया और पूरे मैच में निर्विवाद निर्णय दिये. बताते चले कि इस मैच के बाद दूसरे सत्र का मैच समाप्ति के बाद शुक्रवार 20 जून से पुल बी का मैच खेला जाएगा. पुल बी ग्रुप का पहला मैच ईस्ट चंपारण और ईसी रेलवे हाजीपुर एवं वेस्ट चंपारण और समस्तीपुर के बीच खेला जाएगा. जिसकी जानकारी संयोजक संजीव कुमार मुन्ना ने दिया.
संबंधित खबर
और खबरें