पुल निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व विधायक

प्रखंड क्षेत्र के कादराबाद पंचायत में बलान नदी पर निर्माणाधीन पुल निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों की शिकायत पर पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय निरीक्षण करने कादराबाद पहुंचे.

By MANISH KUMAR | May 20, 2025 10:04 PM
an image

बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के कादराबाद पंचायत में बलान नदी पर निर्माणाधीन पुल निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों की शिकायत पर पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय निरीक्षण करने कादराबाद पहुंचे. स्थानीय ग्रामीणों ने बलान नदी पर पुल निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर संवेदक के खिलाफ शिकायत की. ग्रामीणों ने बताया कि पुल निर्माण में संवेदक के द्वारा पदाधिकारी से मिलकर काफी अनियमितता की गयी है. उन्होंने कहा कि पुल निर्माण के दोनों तरफ घनी आबादी है, और आबादी को देखते हुए मनरेगा से मिट्टी भराई का कार्य किया गया था. लेकिन पुल निर्माण कर रहे संवेदक ने मनरेगा से भरे गये मिट्टी काट कर पुल के दोनों किनारे पर एप्रोच पथ बनाया जा रहा है. इस मिट्टी कटाई के कारण भविष्य में बलान नदी के किनारे घर बनाकर रह रहे लोगों का घर बरसात के समय में बलान नदी का भेंट चढ़ सकता है. उन्होंने बताया कि संवेदक द्वारा एप्रोच पथ निर्माण के दौरान गांव से पानी निकासी को लेकर किए गये नाला निर्माण को भी बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था किए बंद कर दिया गया है. जिस कारण गांव का पानी गांव से बाहर नहीं निकल सकता है और दिन प्रति दिन नाले की पानी सड़ने से बीमारी होने की संभवानाएं बढ़ती जा रही है. उन्होने कहा कि एप्रोच पथ के दौरान भी अनियमितता वर्ती गयी है. सड़क को एकाएक ढ़लान बना दिया गया है जिससे भविष्य में सड़क दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ जाएगी. ग्रामीणों की शिकायत के बाद बछ्वाड़ा विधानसभा के पूर्व विधायक सह भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री ने निर्माणाधीन पुल का जायजा लेते हुए पुल निर्माण के संवेदक व कार्यपालक अभियंता से फोन पर सम्पर्क कर पुल निर्माण के दौरान किए गये अनियमितता से अवगत कराते हुए समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया. उन्होंने कार्यपालक अभियंता से कहा कि कादराबाद की समस्या का समाधान जल्द नहीं किया गया तो स्थानीय लोग संवेदक व पदाधिकारी के खिलाफ उग्र आन्दोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे. जिसकी जबावदेही पुल निर्माण संवेदक व पदाधिकारी की होगी. मौके पर एआईएसएफ जिला सचिव सत्यम भारद्वाज, पूर्व मुखिया मन्नान अंसारी, पूर्व सरपंच हसरत अंसारी, पार्टी के अंचल परिषद सदस्य उमेश मालाकार, शकील अंसारी, मनोज पोद्दार, मो इरशाद, ज़ुबैर अंसारी समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version