डंडरी. पुलिस ने अलग-अलग मामले में चाकू से महिला को जख्मी करने सहित शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित की पहचान डंडरी थाना कांड संख्या 66 /2025 के अभियुक्त डंडारी गांव निवासी सत्यनारायण यादव के पुत्र रौशन यादव, डंडारी थाना कांड संख्या 05 /20 के धारा 30 ए बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के फरार अभियुक्त डंडरी गांव निवासी रामविलास सहनी के पुत्र वकील सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि महिला को चाकू से जानलेवा हमला कर मारपीट में शामिल दो अभियुक्त कटरमाला उत्तरी पंचायत के सिसौनी गांव निवासी हरिहर महतो के पुत्र प्रतीक कुमार एवं स्व. चंद्रदेव महतो के पुत्र हरिहर महतो को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि इनमें एक अभियुक्त प्रतीक कुमार को किशोर न्यायालय में शेष अन्य अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए अभियुक्त के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी.
संबंधित खबर
और खबरें