बेगूसराय. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऋषिकांत की अदालत ने हत्या से जुड़े एक मामले की सुनवाई करते हुए चार अभियुक्तों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनायी है. यह फैसला सिंघौल थाना क्षेत्र के कैलाशपुर निवासी चंद्रदेव यादव, उसकी पत्नी बबीता देवी और बेटों अंकेश कुमार एवं रुपेश कुमार के विरुद्ध सुनाया गया. सजा के बिंदु पर सुनवाई के बाद चारों को भारतीय दंड विधान की धारा 302 के तहत आजीवन कारावास की सजा दी गयी. सभी को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है. लोक अभियोजक संतोष कुमार ने अभियोजन पक्ष की ओर से कुल नौ गवाहों की गवाही करायी. घटना 19 अगस्त, 2023 की शाम 7:30 बजे की है जब रविंद्र यादव के चचेरे भाई संजीव यादव ने अपना पिकअप वैन चंद्रदेव यादव के घर के सामने खड़ा कर दिया. इस पर विवाद हुआ और चंद्रदेव यादव ने गाड़ी हटाने को कहा. संजीव के इनकार पर चंद्रदेव ने बेटे को गोली मारने का आदेश दिया. बबीता देवी ने छत से पिस्टल लाकर अपने बेटों को दी. रुपेश ने संजीव यादव को गोली मार दी. बीच-बचाव करने आये बैजू यादव और विकास यादव को भी गोली मार दी गयी. घटनास्थल पर ही विकास की मौत हो गयी. अदालत ने इस निर्मम हत्या को गंभीर मानते हुए चारों को दोषी घोषित कर सजा सुनायी है.
संबंधित खबर
और खबरें