जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट में चार घायल

थाना क्षेत्र के बछवाड़ा पंचायत के सिसवा गांव स्थित वार्ड 12 में बुधवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई.

By MANISH KUMAR | June 18, 2025 9:46 PM
feature

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के बछवाड़ा पंचायत के सिसवा गांव स्थित वार्ड 12 में बुधवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट में दोनों पक्ष के करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगो की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने दो लोगो को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया. मारपीट मामले को ग्यारह लोगों के खिलाफ आवेदन देकर शिकायत की है.मामले को लेकर प्रथम पक्ष के मो रज्जाक का पुत्र कैयुम ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर ग्यारह लोगों के खिलाफ शिकायत की है. उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि हम अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपने खेत में फसल लगाने हेतु साफ सफाई कर रहा था. उसी दौरान हमारे गांव के मो उसबेर, मो अकरम समेत ग्यारह लोग पहुंचकर तलवार, रोड, पिस्टल व डंडे से हमलोगों को मारपीट कर घायल कर दिया. स्थानीय लोग समेत परिजन की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछ्वाड़ा में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि जिस जमीन पर विवाद हुआ है उस जमीन पर पूर्व में भी विवाद के कारण न्यायालय में मामला चल रहा था. जिसके बाद न्यायालय द्वारा हमारे पक्ष में फैसला दिया गया तथा दूसरे पक्ष को जमीन पर नहीं जाने का आदेश दिया था. न्यायलय की एक प्रति विगत दिनों बछ्वाड़ा थाना में जमा कर चुके हैं. बावजूद हमें परेशान किया जा रहा है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर मारपीट मामले में एक पक्ष के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है, प्राथमिकी दर्ज कर दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version