नल जल का हाउस होल्ड कनेक्शन को शीघ्र पूरा करने का नगर आयुक्त ने दिया निर्देश : स्थानीय लोगों के द्वारा नल-जल कार्य के अंतर्गत हाउस होल्ड कनेक्शन नहीं दिये जाने की शिकायत पर एजेंसी की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित एजेंसी के अभियंता को अविलंब कनेक्शन स्थापित कर जलापूर्ति सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया. साथ ही एजेंसी के अभियंता को उक्त कार्य योजना के डीपीआर के अंतर्गत कितने कनेक्शन किये जाने थे और कितने किये गये, उससे संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया. सुभाष नगर के निरीक्षण के क्रम में स्थानीय लोगों के द्वारा नल-जल योजना का कनेक्शन नहीं मिलने की शिकायत पर संबंधित संवेदक प्रतिनिधि को शीघ्रताशीघ्र कनेक्शन कराकर जलापूर्ति चालू कराने का निदेश दिया गया. साथ ही प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें